मॉस्को। रूस (Russia) में युद्ध विरोधी प्रदर्शनकारियों (anti-war protesters) ने पुतिन (Putin) का जीना हराम कर दिया है और पुतिन भी बर्बरता पर आमादा हो गए हैं। पुतिन के अवैध युद्ध (illegal war) के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल (prison) में ठूंसा जा रहा है। इनमें कई स्कूली बच्चे (schoolchildren) भी शामिल हैं।
रूस (Russia) में हजारों प्रदर्शनकारी सडक़ों पर उतर आए हैं, जिन्हें देशद्रोह (treason) का आरोपी बनाया जा रहा है। इनमें से कई बच्चे युद्ध नहीं, फूल दो के बैनर लिए दिखाई दिए हैं। देश में विरोध प्रदर्शन (protests) करने वाले 50 शहरों के लगभग 7 हजार लोगों को हिरासत (detention) में लिया गया है।
अस्पताल पर हमला, 8 मरे
रूसी फौज ने कीव और खारकीव (Kharkiv) में एक के बाद एक मिसाइल और हवाई हमले (air strikes) किए। अस्पताल को भी निशाना बनाया गया, जहां 8 लोगों की मौत हो गई।
एक और भारतीय छात्र घायल
यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव (Kharkiv) में गोलाबारी में कल जहां कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa ) की मौत हो गई, वहीं उसके साथ मौजूद एक और छात्र घायल हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved