जबलपुर। अधारताल में पुरानी रंजिश के चलते घर के सामने खड़ी कार में आग लगाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त अपने घर में सो रहा था, तभी पड़ोसियों ने जब धुंए के उठ रहे गुबार को देखा तो तत्काल पीडि़त को सूचना दी। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से पीडि़त ने आग को किसी तरह बुझाया, लेकिन तब तक कार का आधा हिस्सा चल चुका था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सचिन साहू पिता राजकुमार साहू, पन्नी मोहल्ला का निवासी है। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के सामने खड़ी उनकी कार में आग लगा दी। गनीमत यह रही कि आग की लपटें घर तक नहीं पहुंची। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज तलाश रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved