मालिक की शिकायत लेकर गया था, उलझ गया… एफआईआर दर्ज
इंदौर। एक शख्स सूचना आयुक्त कार्यालय (Information Commissioner Office) के सामने आत्मदाह (self-immolation) करने पहुंच गया, ताकि पुलिस (police) उसकी सुनवाई तुरंत कर ले। पुलिस ने उसे आत्मदाह करने से रोका और फिर उसके बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह जहां नौकरी ( job) करता था वहां के मालिक के खिलाफ शिकायत कर उसे परेशान करता था। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी (Sanyogitaganj TI Tehzeeb Qazi) ने बताया कि देवेंद्र पिता मांगीलाल अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह भंवरकुआं के एक होस्टल में नौकरी करता था। अच्छा व्यवहार नहीं होने के चलते होस्टल मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। उसके बाद वह मालिक पर दबाव बनाने के लिए सूचना आयुक्त कार्यालय पहुंचा और कार्यालय के सामने खुद पर घासलेट उंड़ेलकर आत्मदाह (self-immolation) करने का प्रयास किया।
मजदूर ने लगाई फांसी
एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संतोष पिता शेरू निवासी कुंजवन कॉलोनी अन्नपूर्णा को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष मजदूरी करता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved