चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 73 वर्षीय बुजुर्ग को मृत मानकर रिश्तेदारों ने करीब 20 घंटे तक एक फ्रीजर बॉक्स में रखा गया, लेकिन फिर पता चला कि उनकी सांसें चल रही हैं, जिसके तुरंत बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर इसे चमत्कार मान रहे हैं क्योंकि फ्रीजर में 20 घंटे रहने के बाद भी बुजुर्ग जिंदा है! फिलहाल, बुजुर्ग अस्पताल में है और उसकी हालात में सुधार हो रहा है।
एक जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के कदमपट्टी के 73 वर्षीय बालासुब्रमण्या कुमार अपने छोटे भाई श्रवण (70) के साथ रहते हैं। सोमवार को बालासुब्रमण्या की ‘मृत’ शरीर को रखने के लिए श्रवण ने एक फ्रीजर बॉक्स मंगवाया। शॉप स्टाफ ने शाम 4 बजे फ्रीजर बॉक्स डिलिवर किया और कहा वे दो दिन बाद इसे वापस ले जाएंगे। जब वे फ्रीजर बॉक्स लेने आए तो उन्हें फ्रीजर में रखी लाश में हलचल दिखी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को बालासुब्रमण्या बेहोश हो गए थे। उनके छोटे भाई को लगा कि उनकी मौत हो गई है। ऐसे में लाश को प्रिजर्व रखने के लिए उन्होंने फ्रीजर बॉक्स मंगवाया था। पुलिस का मानना है कि छोटे भाई श्रवण की दिमागी हालत ठीक नहीं है। फिलहाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही उनसे पूछताछ की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved