मुंबई। मुंलेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में अब राम चरण ने आज यानी 27 मार्च को अपने जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। राम चरण (Ram Charan) के जन्मदिन पर उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ (Peddi) से उनका पहला लुक आउट कर दिया गया है। राम चरण का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है। राम चरण का लुक देख लोग उनकी तुलना ‘पुष्पा’ से कर रहे हैं। इस लुक पर यूजर्स के मिस्ड रिएक्शन आ रहे हैं।
धांसू है दूसरा पोस्टर
‘पेड्डी’ से राम चरण का एक और पोस्ट भी जारी किया गया है, जो काफी धांसू है। इस पोस्टर में राम चरण एक पुराना क्रिकेट बैट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में फ्लडलाइट्स से जगमगाता एक गांव का स्टेडियम नजर आ रहा है। इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म बेहद धमाकेदार होने वाली है।
View this post on Instagram
लोगों ने बताया ‘पुष्पा 2’ की कॉपी
राम चरण के इस ‘पेड्डी’ लुक पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर ने लिखा, ‘ये तो पुष्पा की कॉपी।’ एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, सिगरेट जोड़ी और बस इतना ही।’ एक ने लिखा, ‘ये तो मिनी पुष्पा है।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्टर पर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण वेंकट सतीश किलारू ने किया है जबकि संगीत एआर रहमान ने दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved