img-fluid

पुष्पा ने मेरे करियर के लिए कुछ खास नहीं किया : फहद फासिल

December 06, 2024

डेस्क. फहद फासिल (Fahadh Faasil) को फिल्म ‘पुष्पा 2’ (‘Pushpa 2’) में भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सुकुमार निर्देशित फिल्म 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के बाद फहद फासिल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुष्पा से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ देखने वाले कई प्रशंसकों को लगा कि फहद का कम उपयोग किया गया है और दूसरे भाग में उन्हें कार्टून जैसा दिखाया गया है।

पुष्पा के लिए बोले फहद फासिल
फहद फासिल अपने इस पुराने इंटरव्यू में कहते दिख रहे हैं कि फिल्म ‘पुष्पा’ ने उनके करियर के लिए कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि फिल्म पुष्पा ने मेरे लिए ऐसा कुछ किया है। मैंने सुकुमार से भी ये बात कह दी है। मुझे इस बारे में मुझे ईमानदार होना चाहिए।

फिल्म को लेकर सोचते हैं फहद
फहद फासिल ने आगे कहा, मैं यहां मेरा काम कर रहा हूं। किसी भी चीज़ का अनादर नहीं। मुझे नहीं लगता कि पुष्पा के बाद लोग मुझसे जादू की उम्मीद करते हैं। नहीं, यह शुद्ध सहयोग और सुकुमार सर के लिए प्यार है। मेरा काम यहां इस इंडस्ट्री में ही है।

फहद फासिल की नेटवर्थ
फहद के किरदार को पुष्पा और पुष्पा 2 में प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला है, लेकिन प्रशंसकों को फिल्म में उनका किरदार थोड़ा कमजोर लगा है। खबरों की मानें तो फहद की नेटवर्थ 36 करोड़ है। वह फिल्मों के अलावा एड्स, रियल स्टेट और निवेश के जरिए भी कमाई करते हैं।

पुष्पा 2 को मिल रहा प्रशंसकों का प्यार
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। पुष्पा 2 ने पहले दिन ही 165 करोड़ की कमाई कर ली है।

Share:

नए साल में शुरू होगी इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान

Fri Dec 6 , 2024
पहली बार उड़ीसा से जुड़ेगा इंदौर, इंडिगो एयर लाइंस शुरू करेगी नई फ्लाइट जगन्नाथपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सौगात\ इंदौर,विकाससिंह राठौर। इंदौर से भुवनेश्वर और जगन्नाथपुरी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से जल्द भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इस उड़ान को इंडिगो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved