डेस्क। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) के जथारा वाले सीन (Jathara Scene) की काफी चर्चा है। मगर, सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दर्शक फिल्म में यह सीन नहीं देख पाएंगे। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सऊदी अरब सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने फिल्म की अवधि घटा दी है। फिल्म के चर्चित जथारा वाले सीन पर कैंची चलाई गई है। इसके अलावा कुछ अन्य सीन भी हटाए गए हैं और फिल्म का रन टाइम कम किया गया है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ आज दर्शकों के बीच पहुंच चुकी है। इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर खबर आई है। दुनियाभर में यह फिल्म रिलीज हो रही है, लेकिन सऊदी अरब में फिल्म के प्रदर्शन से पहले इस पर सेंसर की कैंची चली है। सऊदी अरब में फिल्म को रिलीज करते हुए इसके कुछ सीन हटाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सऊदी अरब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के चर्चित जथारा वाले सीन पर आपत्ति दर्ज कराई है। इस सीन में अल्लू अर्जुन देवी की तरह कपड़े पहने नजर आए हैं। नीली साड़ी पहने वे श्रृंगार किए नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का रन टाइम करीब 19 मिनट कम किया गया है। इसके बाद सऊदी में इसके प्रदर्शन को मंजूरी दी गई है। वहीं फिल्म की अवधि तीन घंटे एक मिनट है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved