मुंबई। पुष्पा 2 द रूल रिलीज हो गई है और अल्लू अर्जन की इस फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के हिन्दी वर्जन के लिए श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने अल्लू के किरदार पुष्पा राज के लिए आवाज दी है। हालांकि एक्टर का कहना है कि उनकी आवाज बनने के बाद भी वह अभी तक अल्लू से नहीं मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि डबिंग के दौरान वह अपने मुंह में कॉटन यानी रुई रखते थे। श्रेयस ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
क्यों रखते थे रुई
एक इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि क्योंकि पुष्पा राज का किरदार फिल्म में या तो शराब पीता था या तंबाकू खाता था और कभी-कभी स्मोक भी करता था इसलिए वह डबिंग के दौरान अपने मुंह में रुई रखते थे।
श्रेयल ने लिए 14 सेशन
श्रेयस ने इसी इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि कैसे जब उन्होंने इस फिल्म में काम करना शुरू किया था तब वह काफी नर्वस थे और उनके पेट में तितलियां उड़ रही थी। उन्होंने कहा कि पहले पार्ट के दौरान ज्यादा उम्मीद नहीं थी। किसी को नहीं पता था क्या होने वाला है। लेकिन जो उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला उससे इस बार थोड़ा प्रैशर था। हालांकि फिर उन्होंने डिसाइड किया कि उन्हें जाकर अपना काम करना है।
श्रेयस ने बताया कि इस बार उन्होंने 2 घंटे के 14 सेशन्स लिए ताकि वह पर्सनैलिटी के साथ आवाज मैच कर सकें और जो स्वैग है किरदार का वो आवाज में आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved