मुंबई। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ‘पुष्पा-2 द रूल’ (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म को पब्लिक का प्यार तो मिल ही रहा है, लेकिन साथ ही साथ इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा।
निर्देशक सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई का ग्राफ 1700 करोड़ से भी ऊपर जा चुका है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं।
✨ naya saal aur nayi shuruaatein mubaarak ✨ pic.twitter.com/RUnXIR8Ilg
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) December 31, 2024
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा-2 की धाकड़ चाल
आमिर खान प्रोडक्शन्स ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करके अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। पोस्ट में आमिर खान की तरफ से लिखा गया, “आमिर खान प्रोडक्शन्स की तरफ से पुष्पा-2 की पूरी टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। प्रार्थना करते हैं कि फिल्म आगे भी इसी तरह कमाई करती रहे।” आमिर खान प्रोडक्शन्स के अकाउंट से किए गए इस पोस्ट पर पुष्पा-2 के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने रिप्लाई किया, “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद। आमिर खान प्रोडक्शन्स को ढेर सारा प्यार।”
आमिर खान से टक्कर लेने जा रही पुष्पा-2
बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ऑल टाइम ग्रॉस कलेक्शन के मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 (769.75 करोड़) ने शाहरुख खान की फिल्म जवान (643.87 करोड़) को पहले ही बीट कर दिया है। अब पुष्पा-2 धीरे-धीरे आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रही है। बता दें कि सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1968 करोड़ रुपये रहा था। बात पुष्पा-2 के अभी तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो यह 1760 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है फिल्म
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी इंप्रेसिव रहा था। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म को 1760 करोड़ का आंकड़ा छूने में सिर्फ 25 दिन का वक्त लगा है। आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर अभी ‘सितारे जमीन पर’ मूवी को लेकर बिजी हैं जो कि उनकी साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल होगी। सीक्वल फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved