नई दिल्ली. पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) धमाकेदार तरीके से रिलीज (release) हुई. साथ ही साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर तेजी से रफ्तार भी पकड़ चुकी हैं. लेकिन इस रफ्तार को थामने की पाइरेट गैंग (Pirate Gang) की ओर से पूरी कोशिश की गई. जी हां, फिल्म को रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक (Leaked online) कर दिया गया. फिल्म पर पाइरेसी (Piracy) का कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी!
जहां एक ओर फिल्म की टिकट का प्राइस आसमान छूता दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर फ्री में वेबसाइट्स पर अवेलेबल होना, फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं फिल्म लवर्स पुष्पा के एक्शन से इतने इंस्पायर हो रहे हैं कि सोशल मीडिया पर इसके कई क्लिप्स को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा था. इन हरकतों से फिल्म की टीम ने भी एक्शन लिया है और सोशल मीडिया पर से उन तमाम वीडियोज को कॉपीराइट के तहत हटवाया जा रहा है.
फिल्म को होगा नुकसान
हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पुष्पा 2 फिल्म को इस पाइरेसी से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा. फिल्म रिलीज के पहले ही अपनी एडवांस बुकिंग में करोंड़ों की कमाई कर चुकी है. बावजूद इसके स्टार्स और पुष्पा फ्रेंचायजी का क्रेज इतना है कि सिनेमाघरों के बाहर भगदड़ तक मच गई. हर कोई फिल्म का पहला शो देखने की होड़ में था. किसी भी फिल्म की रिलीज का पहला हफ्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो कि पुष्पा की पाइरेसी से बॉक्स ऑफिस पर असर डालता नहीं दिख रहा है.
फाइनली… 3 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थियेटर्स में लगी. क्रिटिक्स की तरफ से मूवी को शानदार बताया जा रहा है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने डायरेक्टर किया है. पुष्पा के पहले पार्ट ने गर्दा उड़ाया था. बॉक्स ऑफिस पर अल्लू की मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. करीबन 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 इंडिया की महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है. देखते हैं बिजनेस के मामले में पुष्पा 2 क्या धमाल मचाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved