img-fluid

1200 करोड़ी क्लब के करीब पहुंची ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा’ भी पीछे नहीं

January 04, 2025

मुंबई। बीते साल के बाद अब नए साल पर भी ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासा द लायन किंग’ (‘Pushpa 2’ and ‘Mufasa the Lion King’) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। इन दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर अब तक छप्परफाड़ कमाई की है। वहीं, वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी।

बेबी जॉन
वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है। ओरिजनल फिल्म थेरी के हिंदी डब के इंटरनेट पर मौजूदगी इस फिल्म के न चलने का एक कारण हो सकती है। इस फिल्म से निर्देशक कलीस ने बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन पहली ही फिल्म में उनके हाथ असफलता लगी है।



वरुण की सुपर फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे बेबी जॉन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 180-185 करोड़ के आस-पास बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर पहले दिन से ही निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। पहले हफ्ते में यह फिल्म महज 36.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी। वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में इस फिल्म का और भी बुरा हाल दिख रहा है। 10वें दिन फिल्म ने 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 36.85 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह फिल्म वरुण की सुपर फ्लॉप फिल्मों ‘कलंक’ और ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ से भी पीछे चल रही है। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 80.35 करोड़ और 68.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)


पुष्पा 2 द रूल
‘पुष्पा 2 द रूल’ एक और नया इतिहास रचने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर है। हिंदी भाषा में यह फिल्म जल्द ही 800 करोड़ी क्लब की शुरुआत करने जा रही है। वहीं, भारत में भी यह फिल्म 1200 करोड़ के क्लब की पहली फिल्म बनने वाली है। पांचवें शुक्रवार को इस फिल्म ने तीन करोड़ 85 लाख रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 1193.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, हिंदी में फिल्म ने अब तक 781.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।

मुफासा द लायन किंग
‘मुफासा द लायन किंग’ भारत में 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 50.3 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। वहीं, 15वें दिन इस फिल्म ने दो करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 126.9 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन से महज एक कदम पीछे है। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 128.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Share:

शख्स अपनी प्रेमिका को इम्प्रैस करने के चक्कर में शेरों के बाड़े में घुसा, हमले में हुई मौत

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्‍ली । गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को इम्प्रैस करने के लिए जोखिम लेना एक शख्स को भारी पड़ गया। वह शेरों (tigers) के बाड़े में घुस तो गया लेकिन शेरों को यह जरा भी पसंद नहीं आया। शेरों ने हमला करके उस व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। व्यक्ति के भयानक अंतिम क्षणों उसके कैमरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved