मुंबई। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) ने बॉक्स ऑफिस गदर मचा रखा है. जहां अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना (ALulu Arjun, Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल की फिल्म ने हिंदी भाषा में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं भारत में आंकड़ा 1200 करोड़ पार कर चुका है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल करते हुए अपनी दहाड़ लगाई है. इसके चलते आने वाले दिनों में अगर पुष्पा 2 आमिर खान की दंगल का 2000 करोड़ का रिकॉर्ड पार कर देगी तो यह अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लेगी, जो कि फैंस और फिल्म की टीम के लिए गर्व की बात होगी.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने जवान, पठान, एनिमल, बाहुबली, बाहुबली 2, केजीएफ, केजीएफ 2 जैसी फिल्मों को पछाड़कर नंबर वन का खिताब अपने नाम किया है. वहीं ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अभी भी आमिर खान की दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ने में अल्लू अर्जुन की फिल्म 200 करोड़ से पीछे हैं. जबकि जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के पुष्पा 2 तैयार नजर आ रही है. वहीं मेकर्स ने भी कहा था कि फरवरी तक फिल्म ओटीटी पर आ जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved