मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म टिकट की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई है। एडवांस बुकिंग से पता चल रहा है कि सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनियाभर में अल्लू अर्जुन की ये फिल्म कमाल करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दुनियाभर में प्री-सेल्स के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्स की मानें तो एडवांस बुकिंग खुलने के 48 घंटे के अंदर (01 दिसंबर, शाम साढ़े सात बजे तक) पहले दिन की एडवांस बुकिंग 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी। इस एडवांस बुकिंग में हिंदी टिकट्स का 50 प्रतिशत योगदान है। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने ओपनिंग डे की एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे पठान, केजीएफ 2 और गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है।
KGF चैप्टर 2 के हिंदी-डब वर्जन को छोड़ा पीछे
साल 2022 में रिलीज हुई केजीएफ 2 के हिंदी डब वर्जन ने एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटे में 1.25 लाख टिकट बेचे थे। वहीं, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने पहले 24 घंटे में (01 दिसंबर की दोपहर तक) 1.8 लाख टिकट बेचे हैं। इस तरह अल्लू अर्जुन की फिल्म ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
गदर 2 को भी छोड़ा पीछे
वहीं, गदर 2 ने एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटे के अंदर 1.10 लाख टिकटों की बिक्री की थी। वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 3 लाख टिकटों की बिक्री की है। अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज से पहले ही तहलका मचा रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई बाहुबली की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली ने एडवांस बुकिंग में 90 करोड़ की कमाई की थी।
sacnilk.com का मानना है कि अगर पुष्पा 2 इसी तरह कमाई करती रहती है तो यह भारत की पहली ऐसी फिल्म बन सकती है जो ओपनिंग डे (एडवांस बुकिंग) में 100 करोड़ की सेल करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved