नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दहाड़ मार रही है. इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देशभर में फिल्म 1050 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है और अब भी जबरदस्त बिजनेस कर रही है. साल 2024 में यह सबकी फेवरेट फिल्म बन गई है और लोग थिएटर्स में जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं. तीसरे रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है. जानिए अब तक ‘पुष्पा 2’ ने देशभर में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते फिल्म की 264.8 करोड़ रुपये कमाई हुई. कमाल की बात है कि 14वें दिन ही फिल्म ने भारत में 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. तीसरे शुक्रवार यानी 16वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने 14.3 करोड़ और 17वें दिन 24.75 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, 18वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे रविवार को अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने देशभर में 33.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह मूवी 5वें दिन से लगातार डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. इस तरह फिल्म अब तक देशभर में 1062.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ‘पुष्पा 2’ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ तेलुगु भाषा में बनी है, लेकिन इसने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी में की है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 679.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. तेलुगु में 307.8 करोड़, तमिल 54.05 करोड़, कन्नड़ 7.36 करोड़ और मलयालम भाषा में 14.04 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
बताते चले कि ‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ‘पुष्पा 2’ डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इसमें रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल और जगपति बाबू जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved