देहरादून । पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर शपथ ली (Takes Oath) । यह धामी का लगातार दूसरा कार्यकाल (Second Consecutive Term) है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने धामी को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मौजूद थे।
राज्यपाल सिंह ने धामी सरकार के आठ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, सौरव बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल और चंदन राम दास ने धामी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। धामी सोमवार को देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर चुने गए थे। उसके बाद मनोनीत मुख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
भाजपा ने अपने गठन के बाद से राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाली एकमात्र पार्टी बनकर इतिहास रच दिया है। भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतीं, लेकिन धामी – जो भाजपा के शासन में तीसरे मुख्यमंत्री थे, खुद खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गए।पिछले साल 4 जुलाई को, धामी ने तीरथ सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जिन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद छह महीने के आवश्यक समय के भीतर विधानसभा के लिए निर्वाचित नहीं होने के कारण इस्तीफा दे दिया।
धामी ने कई वर्षों तक आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी में विभिन्न पदों पर काम किया है। उन्होंने दो कार्यकालों के लिए उत्तराखंड में भाजपा युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। वह दो बार खटीमा से विधायक रहे, लेकिन इस बार चुनाव हार गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved