• img-fluid

    ग्राम खमरिया के लिए पुष्कर वरदान बनी

  • December 05, 2022

    • ग्रामीण कहते हैं जल है तो कल है, अब जल की उपलब्धता से यहां के ठ्ठ पानी की समस्या से निजात मिलेगी

    दमोह । जिले की जबेरा तहसील क्षेत्र के ग्राम खमरिया के लिए सरकार की योजना पुष्कर वरदान बनकर सामने आयी है। एक प्राचीन सरोवर जो एकदम खत्म सा हो गया था, आज जल से लबालब भरा हुआ है। तालाब में मछली पालन, सिंघाड़े की खेती और सिंचाई, इन 3 तरह से पानी का उपयोग किया जाएगा, जिससे ग्राम में रहने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। ब्लॉक जबेरा के ग्राम खमरिया निवासी जितेंद्र सिंह लोधी कहते है गांव में पानी की विकट समस्या थी, पानी न मिलने के कारण बहुत मुश्किल होती थी, तालाब न होने के कारण गांव के कुओं में पानी नहीं रुकता था। पहले एक छोटी सी तलैया थी उसमें छोटी सी पार होने के कारण पानी निकल जाता था। अब बहुत सारा पानी वर्तमान में भरा हुआ है। तालाब में सिंघाड़ा उत्पादन और मछली पालन के लिए स्व सहायता समूह भी बनाए गए हैं। तालाब से सभी मवेशियों के लिए पानी भी पर्याप्त मिल रहा है और 100-150 एकड़ जमीन भी सिंचित हो गई है। गांव के छात्र आकाश ने बताया पहले तालाब नहीं था जिससे तैरने नहीं मिलता था अब तालाब बन गया है इसमें सभी लडके बहुत तैरते हैं। इंजीनियर नंदकिशोर अहिरवार ने बताया 9 लाख 96 हजार रुपये की लागत से इस सरोवर का जीर्णोद्धार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत करवाया गया है। तालाब में इस वर्ष 25 हजार घन मीटर जल भरा हुआ है। ग्राम खमरिया ग्राम पंचायत चौरई में पूर्व में एक छोटी सी तलैया थी पानी रिसने के कारण इसमें पानी नहीं रुकता था। शासन की पुष्कर योजना के तहत इसका काम कराया गया है। पानी के अभाव में ग्रामवासी रोजी-रोटी कमाने अपने गांव से बाहर भी चले जाते थे। पुष्कर योजना के तहत निर्माण किए गए इस सरोवर को लेकर अब ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है, ग्रामीण कहते हैं जल है तो कल है, अब जल की उपलब्धता से यहां के निवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी, असमय किसी पशु पक्षी को काल का ग्रास नहीं बनना पड़ेगा। रोजगार में वृद्धि होगी, क्योंकि अब इसमें मछली पालन होने जा रहा है। बताया जाता है कि प्रतिवर्ष 25 क्विंटल मछली का उत्पादन इसमें होगा और समिति को लगभग 4 लाख रूपये की आय प्राप्त होगी।


    आसपास क्षेत्र के अनेक हैंडपंप रिचार्ज होंगे, खेतों में सिंचाई से क्षेत्र में हरियाली और खुशहाली आएगी। ग्रामीण खुश है, रोजगार के अवसर अब क्षेत्र में बढऩा प्रारंभ हो गए हैं। पुष्कर योजना से तालाब निमार्ण होने से ग्रामीणजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं, वे मनरेगा योजना को भी बेहतर बताते हुए कहते हैं, जहां पानी मिला वहां रोजगार भी मिला है आगे भी मिलेगा इसलिए हम सब प्रसन्न है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने बताया वर्ष-2021 की शुरुआत में मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुष्कर धरोहर योजना शुरू की गई थी। जिसके अंतर्गत पुरानी संरचनाएं जो 05 साल से अधिक पुरानी है, उनकी मरम्मत करके उसकी उपयोगिता बढ़ाने का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयास है। लगभग 496 संरचनाएं छांटी हैं, जिसमें तालाब, स्टॉप डैम एवं चेक डैम इत्यादि हैं, यह सभी 5 वर्ष से अधिक पुराने हैं, उनको ही इस स्कीम के अंतर्गत लिया जा सकता है और थोड़ी-बहुत राशि खर्च करके उनकी पानी भराव की क्षमता और उनकी उपयोगिता को बढ़ाया जा सकता है, जैसे उनका वेस्ट वियर की मरम्मत करके, या थो?ी बहुत मरम्मत करके उसकी उपयोगिता बढ़ा सकते हैं। इसके अंतर्गत 240 तालाब लिए गए हैं जो लगभग पूरे हो चुके हैं, इसके अलावा 152 स्टॉप डैम लिए हैं, जो कि शत-प्रतिशत पूरे हो चुके हैं। इसी प्रकार 104 चेक डैम लिए गये है, इनका भी काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके बहुत अच्छे परिणाम बारिश के बाद देखने को मिले हैं, लगातार पानी इक_ा हुआ है। ग्राम वासियों द्वारा प्रतिक्रिया में काफी खुशी जाहिर की गई है। पहले तालाबों में पानी इक्ठठा नहीं होता था, जिनकी मरम्मत कराई गई है, अभी पानी इक्ठठा हो रहा है। इसका लाभ ग्राम वासियों को आने वाली फसलों में मिलेगा। साथ ही ट्यूबवेल, हैंडपंप के वाटर लेवल बढऩे में और पशुओं के लिए भी पानी उपलब्ध होगा। साथ ही गांव वालों के निस्तार के लिए भी पानी उपलब्ध होगा। इसके अलावा उपयोगिता समूह बनाए गए हैं, इसके अंतर्गत तालाब में मछली पालन, सिंघाड़े की खेती और सिंचाई, इन 3 तरह से पानी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा यह बहुत ही अच्छी योजना है इसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

    Share:

    नगर भ्रमण के नाम पर पर खर्च कर डाले लाखों रुपए

    Mon Dec 5 , 2022
    किराये के वाहन लेने में अधिकारियों ने किया बड़ा खेल नागदा। नगर पालिका के अधिकारियों ने किराया वाहन लेने में बड़ा खेल किया हैं। दरअसल नगर पालिका अध्यक्षा के नागदा नगर भ्रमण के नाम पर किराए का वाहन बाजार किराए से भी ऊँचे दामों पर लेकर जनता के पैसों का नुकसान और अपनों को लाभान्वित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved