नई दिल्ली। पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (Puri-Surat Express Train) रविवार देर रात एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ये घटना उस वक़्त की है जब रात के 2 बजकर 4 मिनट हो रहे थे। पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन जब हातीबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी, उसी वक्त ट्रेन के सामने एक हाथी आ गया।
हाथी से टकराने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। खबर के मुताबिक ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। यात्रियों और लोको पायलट कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संबलपुर के डीआरएम, और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों से घटना से संबंधित जानकारी ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved