img-fluid

46 साल बाद आज खुलेगा पुरी जगन्नाथ मंदिर का खजाना

July 14, 2024

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार (odisha government) जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple ) के खजाने यानी रत्न भंडार (Gemstone Store) को आज 46 साल बाद (after 46 years0 एक बार फिर खोलने (open )जा रही है. इस खजाने को खोलने के बाद उसमें मौजूद जेवरात और अन्य कीमती सामानों की सूची तैयार की जाएगी. कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन (Law Minister Prithviraj Harichandan)ने कहा कि दुनियाभर में रह रहे भगवान जगन्नाथ के भक्तों को काफी समय से इस पल का इंतजार था.



उन्होंने कहा कि अब हम खजाने में मौजूद जेवरात और अन्य कीमती चीजों की सूची तैयार करने के लिए ‘रत्न भंडार’ को फिर से खोलने जा रहे हैं. हम आभूषणों की क्वालिटी की जांच करेंगे और कीमती सामानों का वजन करेंगे.

एजेंसी के अनुसार, मंदिर प्रबंध समिति ने एसओपी में कुछ बदलावों के साथ उड़ीसा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिस्वनाथ की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा. विभिन्न पहलुओं की जांच के बाद एसओपी को सरकार की मंजूरी मिल गई.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिर प्रबंध समिति के सामने एसओपी की चर्चा की. अब दिशा-निर्देश के आधार पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. मंदिर के खजाने को खोलने और इन्वेंट्री के लिए हर कार्य पूरा करने के लिए सभी प्रक्रियाएं तय की चुकी हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. खजाने के आभूषणों की डिजिटल फोटोग्राफी कराई जाएगी.

मंत्री ने कहा कि जेवरात की सूची को लेकर पारदर्शिता रखने के लिए हम आरबीआई की मदद ले रहे हैं. आरबीआई के प्रतिनिधि सूची बनाए जाने के दौरान मौजूद रहेंगे. इसके लिए प्रबंध समिति द्वारा गठित टीम के साथ काम करेंगे. हर कार्य के लिए अलग टीमें हैं.

रत्न भंडार के लिए एसजेटीए मुख्य प्रशासक के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ टीम बनाई गई है. इनमें एएसआई, सेवकों, प्रबंध समिति और हाई पावर कमेटी के प्रतिनिधियों को विशेषज्ञ पैनल के सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है. मंदिर का खजाना आज शुभ मुहूर्त में खोला जाएगा.

सबसे पहले पुरी जिला प्रशासन के पास मौजूद डुप्लिकेट चाबी के साथ खजाना खोलने की कोशिश होगी. कानून मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला तोड़ा जाएगा. पिछली बार इन्वेंट्री प्रक्रिया को पूरा करने में 70 दिन से अधिक का समय लगा था. उन्होंने कहा कि इस बार तकनीक की मदद से कम समय में यह काम पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

हरिचंदन ने कहा कि इस कार्य से न तो अनुष्ठान और न ही दर्शन प्रभावित होंगे. पिछली बीजद सरकार ने अपने 24 साल के शासन के दौरान रत्न भंडार नहीं खोला था. भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के एक महीने के भीतर इसे खोलने का फैसला किया है. हमने प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए इसे भगवान जगन्नाथ पर छोड़ दिया है. पुरी में जस्टिस रथ ने कहा कि एक मेडिकल टीम, हेल्पलाइन के सदस्य और ताला तोड़ने वाले ग्रुप को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा.

Share:

मार्च तक झाबुआ तक रेल पहुंचाने की तैयारी, गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट में कोई बड़ा लक्ष्य नहीं

Sun Jul 14 , 2024
इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) जारी वित्तीय वर्ष में दाहोद से कतवारा (Dahod to Katwara) होते हुए झाबुआ (Jhabua) तक रेल लाइन बिछाने के लक्ष्य के हिसाब से काम कर रहा है। यह हिस्सा इंदौर-दाहोद (Indore-Dahod) नई रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है। यानी 2025 में रेलविहीन झाबुआ में आजादी के बाद पहली बार रेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved