img-fluid

तूफान और बिजली की चपेट में आने से डैमेज हुई पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, आज कैंसिल रहेगी ट्रेन

May 22, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है. तूफान और बिजली की चपेट में आने की वजह से हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Howrah-Puri-Howrah Vande Bharat Express Train) की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई और शीशे टूट गए. जिसकी वजह से रेलवे ने आज के लिए ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.

भद्रक रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि आंधी-तूफान (Thunderstorm) की वजह से ड्राइबर कैबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति भी कट गई थी. राहत की बात ये रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. जब ये घटना हुई, उस समय ट्रेन दुलखापटना-मंजुरी रेलवे स्टेशनों के बीच में थी.


पीएम मोदी ने 18 मई को दिखाई थी हरी झंडी
बता दें कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 18 मई को हरी झंडी दिखाई थी. इसके दो दिन बाद वंदे भारत का व्यावसायिक संचालन शुरू किया गया था. यह देश की 16वीं और ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो पवित्र शहर पुरी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जोड़ती है.

गाड़ी संख्या 22895/22896 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन पटरियों पर दौड़ती है. गुरुवार को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलती है. ट्रेन हावड़ा से सुबह 6:10 पर रवाना होती है और दोपहर में 12.35 पर पुरी पहुंचती है. वहीं, वापसी में ये गाड़ी पुरी से दोपहर 1.50 पर रवाना होती है और रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचती है.

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस एक हाई स्पीड ट्रेन है. यह देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80% उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया था. ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं

Share:

भाजपा को राजस्‍थान में सत्ता बदलाव की उम्‍मीद, कांग्रेस की अंतर्कलह का मिलेगा लाभ

Mon May 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में भाजपा (BJP) को चुनावी रिवाज कायम रहने की उम्मीद है, जिसमें अमूमन हर पांच साल में सरकार बदल जाती है। भाजपा का मानना है कि राज्य में कांग्रेस (Congress) की अंतर्कलह व सत्ता विरोधी माहौल से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved