• img-fluid

    इन देशों में सीधे नल से आता है Pure water, जानें क्‍या है इसके पीछे का कारण

  • March 23, 2021

    नई दिल्ली । जल ही जीवन है. जल है तो कल है. अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा. पानी से पानी तेरा रंग कैसा. ऐसी कई सदाबहार बातें आपने भी सुनी होंगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कैच द रेन (Catch The Rain) अभियान की शुरुआत की है. आइए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां घर के नल में डायरेक्ट आने वाला पानी बेहद साफ और शुद्ध है. यहां पर एशियाई और अफ्रीकी देशों की तरह पीने के पानी का संकट नहीं है. यानी कहा जा सकता है कि यहां अलग से महंगा वाटर प्यूरीफायर लगवाने और उसका सालाना मेंटिनेंस खर्च उठाने की जरूरत नहीं है.


    बेहतरीन पानी की खोज
    नल से आने वाली पानी की शुद्धता इस पर निर्भर है कि वो कहां से आ रहा है. इसके बाद उस पानी को किस तरह पीने लायक बनाने के लिए ट्रीटमेंट दिया गया. सबसे पहले बात न्यूजीलैंड (New Zealand) की जहां का पानी एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे शुद्ध और सुरक्षित माना जाता है. इस देश का अपना सबसे अलग एडवांस फिल्ट्रेशन सिस्टम (Advanced Filtration System) है.

    भौगोलिक स्थिति का फायदा
    अब बात यूरोप के आइसलैंड (Iceland) की जहां पर 95% पानी ऐसा है, जो आज तक प्रदूषण के संपर्क में नहीं आया. यहां कई किलोमीटर के दायरे में ग्लेशियर हैं. यहां की खास बात यानी यूएसपी ये भी है कि यहां आइसलैंड में पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल नहीं होता बल्कि इस देश में सिर्फ यूवी ट्रीटमेंट किया जाता है.

    जर्मनी में बेहतर स्थिति
    यूरोप में ही अगला देश है जर्मनी (Germany) जहां की वाटर ट्रीटमेंट कंपनियां दुनिया में मशहूर हैं. यहां वाटर क्वालिटी को लेकर हुए एक शोध की रिपोर्ट में पाया गया था कि सिर्फ 0.01 % सैंपल ही क्वालिटी मानकों पर खरा नहीं उतरा.

    स्विटजरलैंड का पानी भी उम्दा
    स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी डायरेक्ट नल से शुद्ध पानी मिलता है. सरकारी डेटा के मुताबिक यहां शुद्ध पानी बारिश और ग्लेशियरों के जरिये मुहैया कराया जाता है. यहां हर घर के नल से आने वाले पानी की क्वालिटी मिनरल वॉटर जैसी बताई जाती है.

    नॉर्वे की बात है निराली
    इस कड़ी में अगला देश नॉर्वे (Norway) है. यहां कई झीलों के साथ 4 प्रमुख बड़ी नदियां हैं. यूरोप के इस देश में भी बर्फ के ग्लेशियर भी हैं. नॉर्वे में 90% नल का पानी नेचुरल सोर्स से सप्लाई कराया जाता है. पीने के साफ पानी की आपूर्ति कराने के मामले में इस हिसाब से यूरोप अन्य महाद्वीपों की तुलना में बेहतर माना जा सकता है.

    Share:

    Gold-Silver Price Today : सोन-चांदी के दाम में फिर आई गिरावट, फटाफट देखें कितना हुआ सस्ता

    Tue Mar 23 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट जारी है. सराफा बाजार में मंगलवार को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. आज सोने के दाम में 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम यानी की 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट देखी गई. कमजोर वैश्विक संकेतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved