• img-fluid

    भारत में धूम मचानें आ गई Pure EV की नई इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में चलेगी 140 किमी

  • August 28, 2022

    नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Pure EV (प्योर ईवी) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक eTryst 350 लॉन्च कर दी है। Pure eTryst 350 (प्योर ईट्रायस्ट 350) केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पहल से प्रेरित है और इसे पूरी तरह से हैदराबाद में कंपनी के प्रॉडक्शन प्लांट में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। कंपनी का लक्ष्य युवा पीढ़ी को आकर्षित करना है, और प्रीमियम 150 cc ICE मोटरसाइकिलों के मुकाबले इस बाइक को पोजिशन करना है। यहां हम आपको बता रहे हैं इस बारे में सभी अहम डिटेल्स।

    स्पीड और रेंज
    Pure Etryst 350 को एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कहा जा रहा है। प्योर ईवी का कहना है कि eTryst 350 एक ‘कंप्लीट ई-बाइक’ है। कंपनी के मुताबिक यह 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। रेंज के मामले में, आप एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। बाइक 3.5 kWh बैटरी के साथ आती है जिसे भारत में भी विकसित किया गया है।


    बैटरी और चार्जिंग
    वाहन निर्माता का दावा है कि यह बाइक भारत में प्रीमियम ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) मोटरसाइकिलों के बराबर पावर और टॉर्क जेनरेट कर सकती है। पावर के आंकड़ों के मामले में, बाइक 150cc ICE इंजन वाले समकक्षों को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें 4kW और 3kW नॉमिनल पीक आउटपुट है। यह बाइक 150 किलोग्राम तक का भार उठा सकती है। यह 84V 8A चार्जर के साथ भी आता है। कंपनी का दावा है कि बाइक की बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

    3 ड्राइव मोड
    प्योर ईवी का कहना है कि उसने इस इलेक्ट्रिक बाइक में किफायती और हाई-परफॉर्मेंस मोड दिए हैं। Pure Etryst 350 ईवी में कुल तीन ड्राइव मोड मिलते हैं। पहला मोड Drive (ड्राइव) है, जिसमें बाइक की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक सीमित हो जाती है। दूसरा मोड Cross Over का नाम (क्रॉस ओवर) है और यह टॉप स्पीड को 75 किमी प्रति घंटे तक सीमित करता है। जबकि तीसरे और आखिरी Thrill (थ्रिल) मोड में सबसे ज्यादा पावर मिलता है और बाइक की टॉप स्पीड को 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंचा देता है।

    कितनी है कीमत
    Pure Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये तय की गई है। फिलहाल यह बाइक भारत के टियर I शहरों में उपलब्ध होगी। PureEV का दावा है कि बाइक को देश भर में फैले कंपनी के 100 डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    कलर, वारंटी और मुकाबला
    Pure Etryst 350 को तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। जिसमें टैन रेड, पंच ब्लैक और सी ब्लू रंग शामिल हैं। कंपनी eTryst 350 की बैटरी पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसका मुकाबला Revolt RV400 और Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक से होगा।

    Share:

    Tesla को टक्‍कर देने वाली BYD कंपनी की भारत में एंट्री, जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक SUV

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्ली । वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बीवाईडी (BYD) जल्दी ही भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार (EV Market) तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी प्रोत्साहन और बढ़ती जागरुकता के कारण भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved