img-fluid

पुण्यतिथि : ऐसा था ऋषिकेश मुखर्जी का अध्यापक से फिल्म निर्देशक बनने तक का सफर

August 27, 2020

ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म जगत का ऐसा नाम जिन्हें आज भी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन के लिए याद किया जाता है। 30 सितम्बर 1922 को जन्मे ऋषिकेश मुखर्जी फिल्मों में आने से पहले अध्यापक थे। बचपन से ही फिल्में देखने के शौकीन ऋषिकेश मुखर्जी को यह काम रास नहीं आया। इसके बाद उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमानी की सोची।
अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने 1951 में आई बिमल रॉय की फिल्म दो ‘बीघा जमीन’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया। ऋषिकेश मुखर्जी के करियर में बिमल रॉय का बड़ा योगदान रहा। ऋषिकेश मुखर्जी ने छह साल तक बिमल रॉय के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद मुखर्जी ने एक फिल्म बनाई ‘मुसाफिर’। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राजकपूर को उनका काम बहुत पसंद आया। राजकपूर ने ऋषिकेश मुखर्जी को अपनी फिल्म ‘अनाड़ी’ का निर्देशन करने का मौका दिया। इस फिल्म में राजकपूर और नूतन मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म ने मुखर्जी को सफल निर्देशक साबित कर दिया। इसके बाद मुखर्जी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ऋषिकेश मुखर्जी ने अनुराधा, गुड्डी, चुपके-चुपके, बावर्ची आदि कई हिट फिल्में दी। मुखर्जी को राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड और तीन बार बेस्ट एडिटिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1999 में फिल्म जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2001 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था। फिल्म जगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बिमल रॉय के बाद मुखर्जी ही एक ऐसा नाम थे जिनकी फिल्मों में गांव और शहरों में रहने वाले सच्चे हिंदुस्तान की तस्वीर नजर आती है। उन्हें फिल्म जगत का गॉड फादर भी कहा जाता है। ऋषिकेश मुखर्जी ने 27 अगस्त 2006 को अंतिम सांस ली। फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

Share:

नेहा धूपिया आज मना रहीं अपना 40वां जन्मदिन

Thu Aug 27 , 2020
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री नेहा धूपिया 27 अगस्त यानि आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। 27 अगस्त, 1980 को कोच्ची में जन्मी नेहा धूपिया एक सिख परिवार से संबंध रखती है। उनके पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। उनकी मां मनपिंदर एक गृहणी थी। नेहा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved