img-fluid

Prince harry से शादी करना चाहती है पंजाब की महिला वकील, पहुंची हाईकोर्ट

April 14, 2021

चंडीगढ़ । पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) का एक मामला खूब चर्चा पा रहा है. वो भी इसलिए, क्योंकि हाई कोर्ट में ही प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील ने ब्रिटेन (Britain) के राजकुमार हैरी (Prince harry) से शादी को लेकर याचिका दायर की थी. महिला वकील का आरोप है कि प्रिंस हैरी (Prince harry) ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन वो बाद में मुकर गए. उसकी मांग है कि प्रिंस हैरी के खिलाफ कोर्ट कार्रवाई करे और लंदन पुलिस को ये निर्देश दे कि वो प्रिंस हैरी को गिरफ्तार करे, ताकि उसकी शादी प्रिंस हैरी (Prince harry) से कराई जा सके.


हाई कोर्ट ने पिटिशन खारिज की
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने महिला वकील की पिटिशन भी खारिज कर दी. कोर्ट ने इस दौरान कहा कि महिला से प्रिंस हैरी बनकर बात करने वाला कोई व्यक्ति पंजाब के ही किसी साइबर कैफे में बैठा हुआ व्यक्ति हो सकता है. क्योंकि आज के जमाने में साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है. हाई कोर्ट ने कहा कि महिला ने जो पिटिशन फाइल की है, उसकी भाषा तो खराब है ही, साथ ही नियमों के बारे में भी ठीक से नहीं लिखा गया है. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान इस बात पर भी गौर किया कि क्‍या महिला वकील ने प्रिंस हैरी से ई-मेल के माध्यम से बातचीत की. महिला वकील ने प्रिंस हैरी के पिता प्रिंस चार्ल्स को भी ई-मेल करने का दावा किया था. लेकिन कोर्ट ने कहा कि महिला ने जिन ई-मेल की प्रिंटिंग की है, वो एडिटेड है और उसे बतौर सबूत नहीं माना जा सकता.

विशेष तौर पर खुली थी कोर्ट
कोरोना महामारी के चलते हाई कोर्ट अधिकतर मामलों की सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से कर रहा है. लेकिन महिला वकील की अपील पर हाई कोर्ट की बेंच बैठी और पूरे मामले की कोर्ट में सुनवाई की गई. हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि उन्हें महिला के साथ सहानुभूति है कि वो ठगी का शिकार हो गई.

Share:

विश्‍व बैंक प्रमुख से बोलीं Nirmala Sitharaman, भारत में नहीं लगाएंगे बड़ा लॉकडाउन

Wed Apr 14 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर के भयानक तेजी पकड़ने के बावजूद केंद्र सरकार की बड़े पैमाने पर लॉकडाउन(Lockdown) लगाने की योजना नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने विश्व बैंक (world Bank) के अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpas)के साथ वर्चुअल बैठक (Virtual meeting) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved