• img-fluid

    कंगना पर बरसे पंजाबी सिंगर, कहा इतना कुछ….

  • December 02, 2020


    मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का समर्थन करने वाली एक्ट्र्रेस कंगना (Kangana) ने हाल ही में किसान बिल के संदर्भ में मोदी का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया. इस पर विभिन्न लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. पंजाबी सिंगर और परफॉर्मर जसबीर जस्सी (Jasbir jassi) को कंगना की ये बात रास नहीं आई और उन्होंने कंगना की क्लास लगा दी.

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ट्वीट्स से खूब सुर्खियां बंटोरती हैं. कंगना बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं और वे हर मुद्दे पर अपनी राय देती नजर आती हैं.

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाली एक्ट्र्रेस कंगना ने हाल ही में किसान बिल के संदर्भ में मोदी का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया. इस पर विभिन्न लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. पंजाबी सिंगर और परफॉर्मर जसबीर जस्सी को कंगना की ये बात रास नहीं आई और उन्होंने कंगना की क्लास लगा दी.

    कंगना का ट्वीट

    कंगना रनौत ने किसानों के संदर्भ में दिया गया मोदी के भाषण का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- मोदी जी कितना समझाएंगे, कितनी बार समझाएंगे? शाहीन बाग में खून की नदियाँ बहाने वाले भी खूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंगे किए, देश में आतंक फैलाया और अंतरष्ट्रीय स्तर पे खूब पुरस्कार भी जीते. इस देश को जरूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की.

    बोले सिंगर जस्सी

    कंगना के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए जस्सी ने तंज कसा. उन्होंने लिखा- मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी. किसान की माँ, जमीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की. किसान के हक नहीं बोल सकती तो उसके खिलाफ तो मत बोलो. चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है. @KanganaTeam

    Share:

    Ambrane कंपनी ने WC-38 वायरलेस चार्जर, वॉल चार्जर व 3A स्मार्ट केबल किये भारत में लांच

    Wed Dec 2 , 2020
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र इलेक्‍ट्रानिक्‍स डिवाइस निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक डिवाइस लांच कर रही है । इलेक्‍ट्रानिक्‍स डिवाइस निर्माता कंपनी Ambrane ने पोर्टफोलियो अपने नए डिवाइसेज शामिल करते हुए फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन की नई रेंज को भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। लांच कियें गयें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved