नई दिल्ली । पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) एक हादसे (Accident) का शिकार हो गए. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर शेयर (Picture Share) की है, जिसमें वे अस्पताल (hospital) के बिस्तर पर लेटे हुए दिखे. वो गर्दन में सर्वाइकल कॉलर पहने हुए दिखे. उनके सिर में भी पट्टी बंधी हुई है, वहीं चेहरे पर चोट के निशान हैं. गुरु को ये चोट अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए लगी. हालांकि, फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है.
गुरु को लगी चोट
गुरु अपनी आने वाली फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे थे, जब स्टंट करने के दौरान एक हादसा हुआ और उन्हें चोट लग गई. उन्होंने कैप्शन में लिखकर बताया कि, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.”
गुरु रंधावा की पोस्ट ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. उनके सेलेब दोस्त भी इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें जल्द स्वस्थ होने की दुआ दे रहे हैं. मृणाल ठाकुर ने हैरानी से रिएक्ट करते हुए लिखा, “क्या?” जबकि अनुपम खेर ने हौसला बढ़ाते हुए कहा, “आप सबसे अच्छे हैं. जल्द ही ठीक हो जाओगे.” मीका सिंह ने भी गुरु के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, “जल्द ठीक हो जाओ.” वहीं भारती सिंह और ओरहान अवत्रमणि भी गुड विशेज दी.
परेशान हुए फैंस
वहीं फैंस ने कमेंट कर कहा कि आपको किसी चीज में इतना खुद को झोंक देने की जरूरत नहीं है, हम आपके म्यूजिक से वैसे ही खुश हैं. आप बस जल्दी ठीक हो जाएं.
गुरु की मच-अवेटेड फिल्म शौंकी सरदार, जिसमें वो निमरत अहलूवालिया के साथ नजर आएंगे, अगले साल रिलीज होने वाली है. ये फिल्म प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गौरव की एक मार्मिक कहानी का वादा करती है. गुरु रंधावा के प्रोडक्शन हाउस, 751 फिल्म्स के प्रोडक्शन और धीरज रतन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है.
कुछ वक्त पहले ही गुरु रंधावा ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी. गुरु ने इंस्टाग्राम पर प्रयागराज से एक कोलाज वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें संगम में डुबकी लगाते, नाव की सवारी का आनंद लेते और शाम को आरती देखते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, गायक ने अपने फैंस के साथ सेल्फी लेकर भी उन्हें खुश किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved