• img-fluid

    पंजाबी सिंगर बब्बू मान से हुई पूछताछ, जानिए क्या है मामला

  • December 07, 2022

    चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) की जांच कर रही एसआईटी (SIT) के सामने आज पंजाबी गायक बब्बू मान (punjabi singer babbu mann) की पेशी हुई. उनसे दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान बब्बू मान ने हत्या में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है. सिंगर से पूछताछ के बाद एसएसपी मनसा (SSP Mansa) ने कहा कि जरूरत पड़ी तो गायक को फिर से तलब किया जा सकता है. बता दें कि आज सुबह ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गायक बब्बू मान, मनप्रीत औलख और संगीत निर्देशक निशान सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया था. इन तीनों का कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला से मतभेद (Differences with Sidhu Musewala) था.

    जानकारी के लिए आपको बता दे कि, गैंगस्टरों के साथ कथित संबंधों के लिए पंजाबी गायकों से लंबे समय से पूछताछ की जा रही है. गैंगस्टर-आतंकवादी नेक्सस मामलों की जांच कर रही एनआईए मनप्रीत औलख और बी प्राक, अफसाना खान और दिलप्रीत ढिल्लों समेत चार अन्य गायकों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.


    वहीं इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने काफी पहले ही बयान दिया था कि उनके बेटे की हत्या के लिए कुछ गायक और संगीत इंडस्ट्री के लोग जिम्मेदार हैं. उन्होंने पुलिस के सामने उनके नाम उजागर करने की बात कही थी. इसके बाद वह हाल ही में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से भी मिले थे. इसके बाद पंजाब पुलिस ने तीनों को यह समन भेजा.

    इसके अलावा कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के प्रमुख साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिए जाने का दावा किया गया था. खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसका दावा किया था. लेकिन बाद में इस दावे के झूठे होने की खबर सामने आने लगी. इसको लेकर खुद भगवंत मान की किरकिरी होने लगी.

    बता दे कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर मानसा के पास गांव में हत्या कर दी गई थी. गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था.

    Share:

    इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नशे का ओवरडोज डोज लेने से मौत

    Wed Dec 7 , 2022
    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) मेें नशे के आदि हो चुके साफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) के लिए नशे का ओवरडोज (drug overdose) जानलेवा साबित हुआ। रात को उसने खूब नशा किया। नशे की वजह से उसे उल्टी हुई जो श्वास नली में फंस गई और उसकी मौत हो गई। जिस कमरे में वह नशा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved