img-fluid

Punjab: कपूरथला बेअदबी में मारे गए युवक को भाई बताने वाली महिला बयान से पलटी, अब किया ये दावा

December 21, 2021

कपूरथला। पंजाब (Punjab) के कपूरथला जिले (Kapurthala District) में रविवार को निशान साहिब की बेअदबी (Sacrilege at Nizampur Gurdwara) के आरोप में मारे गए युवक को अपना भाई बताने वाली बिहार की महिला अब बयान से पलट गई है। महिला का कहना है कि मारा गया युवक उसका भाई नहीं था। उसका भाई पटना में मिल गया है। दरअसल, उसका भाई लापता था और मरने वाले शख्स की शक्ल उसके भाई से मिल रही थी, ऐसे में उसने यह दावा किया था।

दरअसल, बिहार की एक महिला ने जिला पुलिस को फोन कर कहा था कि कपूरथला के गांव निजामपुर में मरने वाला उसका भाई है। महिला ने मृतक के फोटो और कुछ दस्तावेज भी पुलिस को भेजे थे। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को भेजे गए दस्तावेजों के आधार पर युवक का नाम अंकित कुमार और उसकी माता का नाम गीता देवी है।


एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख ने भी बताया था, किसी महिला ने उनको फोन कर पुष्टि की है कि कपूरथला में मारा गया शख्स उसका भाई है। लेकिन उसके भेजे गए दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है।

इससे पहले, इसी महिला ने अमृतसर में बेअदबी केस में मारे गए युवक को भी अपना भाई बता अमृतसर पुलिस से सीधे संपर्क किया था। पुलिस ने महिला को आरोपी की फोटो भेजी तो उसने इससे इनकार कर दिया। हालांकि, कपूरथला मामले में पुलिस उसके दावे को गंभीरता से ले रही है।

वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में उक्त युवक कपूरथला के किसी क्षेत्र में घूमता देखा गया था और वह अपने हाव-भाव से मंदबुद्धि लग रहा है।

Share:

एलन मस्क 85,000 करोड़ रुपये का देंगे टैक्‍स, बनेगा नया रिकार्ड

Tue Dec 21 , 2021
वाशिंगटन। स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के संस्थापक (Founder of SpaceX and Tesla Company) अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) ने सोमवार को कहा कि वे इस साल 11 अरब डॉलर (85,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा का टैक्स भुगतान (tax payment) करेंगे। एलन मस्क (Elon Musk) का यह बयान अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वारेन (US Senator […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved