• img-fluid

    पंजाब में फिर से लागू हुआ वीकेंड कर्फ़्यू, 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलेंगे सभी कार्यालय

    August 21, 2020

    चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कई तरह के आपातकालीन कदमों का ऐलान किया है। जिसके चलते राज्य में आज शुक्रवार से ही हफ्ते के अंतिम दिनों (वीकएंड) के लिए लॉकडाउन और सभी 167 शहरों /कस्बों में रोजाना शाम 7 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक रात के कफ्र्यू का ऐलान शामिल है। मुख्यमंत्री ने 31 अगस्त तक सिर्फ विवाह और अंतिम संस्कार की रस्मों को छोडक़र राज्य भर में हर तरह की सभाओं पर पाबंदी के आदेश दिए हैं।

    राज्य में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस महीने के अंत तक सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलेंगे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वह सरकारी दफ्तरों में लोगों की अवाजाही को सीमित करें और ऑनलाइन शिकायत निवारण व्यवस्था को बढ़ावा दें। कोरोना से प्रभावित पांच जिलों अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर में फिर वाहनों पर बन्दिशों को लागू किया है।

    बसों और अन्य सार्वजनिक यातायात के साधनों को 50 प्रतिशत सामथ्र्य और निजी चार पहिया वाहन को प्रति वाहन तीन सवारीयों तक चलाने की आज्ञा होगी। किसी भी निजी वाहन में तीन से अधिक सवारियां नहीं बैठ सकेंगी। मुख्यमंत्री ने इन पांच जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि भीड़ पर कंट्रोल करने के लिए रोजाना गैर जरूरी वस्तुओं वाली सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानें ही खोली जाएं। राज्य भर के कुल एक्टिव मामलों की 80 प्रतिशत संख्या सिर्फ इन पांच जिलों में ही है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए कि विवाह समारोहों और अंतिम संस्कार के समय इजाजत दिए गए व्यक्तियों की संख्या और 31 अगस्त तक राजनैतिक सभाओं पर मुकम्मल पाबंदी सम्बन्धी बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये। स्थिति की समीक्षा 31 अगस्त को की जायेगी। उसके बाद आगे का फैसला किया जाएगा।

    Share:

    कर्नाटक : बेलगावी जिले में खतरे के निशान पर बह रही है कृष्णा नदी

    Fri Aug 21 , 2020
    बेंगलुरु । महाराष्ट्र से पानी की आवक में लगातार वृद्धि के कारण जिले के चिक्कोडी, रायबाग, अथनी और कागवाड तालुकों में कृष्णा नदी खतरे के निशान पर बह रही है। घटप्रभा और मलप्रभा नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में होने वाली बारिश से जलप्रवाह और बहिर्वाह में कमी आई है। यह स्थानीय गांवों और कस्बों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved