img-fluid

Punjab : वरिष्ठ BJP नेता के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फेंका बम, थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर हुआ ब्लास्ट

  • April 08, 2025

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में फिर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस बार अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता (Senior leader of Bharatiya Janata Party) और पंजाब में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया (Former Minister Manoranjan Kalia) के घर को निशाना बनाया है। हालांकि, इस विस्फोट में नेता को चोट नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस को अलर्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। खास बात है कि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन कुछ ही मीटर की दूरी पर है।


    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह 1 बजे घटी है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (Police Commissioner Dhanpreet Kaur) ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है…हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं…फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और…।’

    कालिया ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे धमाका हुआ…मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है…बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है…इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा…CCTV की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं…’

    दरवाजा टूट गया
    जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड कालिया के घर के गेट के पास गिरा। इस घटना में घर में प्रवेश के पास बना एक दरवाजा टूट गया। CCTV फुटेज से पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा से आए थे और हमला कर उसी वाहन में बैठकर भाग गए। घटना के तुरंत बाद ही मौके पर फॉरेंसिक और पुलिस की टीम पहुंच गई थी।

    पुलिस ने फोन नहीं उठाया
    कालिया ने कहा, ‘मैंने धमाका सुना और बाहर आया। पहले मुझे लगा कि जेनरेटर सेट में ब्लास्ट हुआ है। यह समझने में मुझे एक दो मिनट लगे कि घर पर किसी ने ग्रेनेड फेंका है।’ उन्होंने दावा किया है कि गनमैन ने पुलिस को फोन पर सूचना देने की भी कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद वह व्यक्तिगत रूप से थाने पहुंचे और सूचना दी।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कालिया का घर पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर पर है। हमलावर ई-रिक्शा से शास्त्री मार्केट की तरफ से आए थे और उनके घर के सामने से निकले।

    Share:

    टैरिफ वॉर पर अमेरिका के खिलाफ दुनिया के 27 देश एक साथ, लगाएगा 25 फीसदी जवाबी टैरिफ

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्ली । टैरिफ वॉर(Tariff War) छेड़ चुके अमेरिका(America) के खिलाफ भी मुल्क फैसले(Country decisions) लेना शुरू कर चुके हैं। खबर है कि अब EU यानी यूरोपीय संघ(European Union) ने कई अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी की है। हालांकि, प्रस्ताव पर अभी सदस्य देशों की तरफ से मुहर लगाया जाना बाकी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved