अमृतसर। पंजाब के अमृतसर (Amritsar of Punjab) के पॉश कॉलोनी रंजीत एवेन्यू में मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवक (two masked youths riding motorcycles) एक बोलेरो कार के नीचे बम लगाते सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गए। वहां से निकल रहे एक युवक ने नकाबपोश युवकों की संदिग्ध गतिविधियों (suspicious activities) को देखा। युवक ने दोनों को बोलेरो कार के नीचे कुछ रखते भी देखा। इसके बाद कार के मालिक को यह सूचना दी।
कार मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया और सभी लोगों को वहां से हटा दिया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाने पर पता चलता है कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक बोलेरो कार के नीचे कुछ रख रहा है। वहीं दूसरा युवक मोटरसाइकिल को आगे से घुमा कर पीछे आ जाता है और बम को लगाने के बाद दोनों युवक फरार हो जाते हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved