img-fluid

Punjab: सीएम-गवर्नर समेत VVIP और महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी

April 28, 2022

कपूरथला। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) ने एक चिट्ठी के जरिए पंजाब (Punjab) को दहलाने की धमकी (Threat to shake) दी है। उसके निशाने पर सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann), राज्यपाल समेत अकाली दल के नेता, जालंधर स्थित श्री देवी तालाब मंदिर, पटियाला का काल माता मंदिर समेत 21 स्थान हैं। धमकी भरी चिट्ठी सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह को मिला है।

धमकी पत्र जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से है। थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह जांच में जुटे हुए हैं। पत्र में नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र में 21 और 23 मई को बम धमाके करने के बारे में लिखा गया है। सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे एक पत्र लेकर डाकिया स्टेशन पर पहुंचा।


यह पत्र सुपरवाइजर विकास कुमार ने रिसीव किया। पत्र पर उनका (स्टेशन मास्टर) का नाम लिखा था, तो वह तुरंत पत्र लेकर उसके पास आया। जब उन्होंने उसे खोलकर पढ़ा तो एक पन्ने पर उसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर के हवाले से कराची पाकिस्तान, जैश जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ खुदा मुझे माफ करेगा लिखा था।

जीआरपी के एसएचओ बलबीर सिंह घुम्मन ने कहा कि ऐसी लिखावट वाले पहले पत्र पहले भी उनके पास कई बार आए हैं। इस पत्र की लिखावट की विशेषज्ञ से जांच करवाएंगे। मामले में केस भी दर्ज किया जा रहा है।

Share:

भीषण गर्मी में Power Cut की वजह कोयले की कमी नहीं, जानें इसकी पूरी सच्चाई

Thu Apr 28 , 2022
नई दिल्ली। समय से पहले गर्मी (heat) शुरू होने से देशभर में बिजली की मांग (power demand) काफी बढ़ गई है. इसका असर भारी बिजली कटौती (massive power cut) के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में इस तरह की खबरें आई थीं कि बिजली उत्पादन करने वाले संयंत्र (power generation plants) कोयले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved