चंडीगढ़ । पंजाब के संगरूर में सुनाम रोड पर मंगलवार की अल सुबह गलत दिशा से आ रही एक कार एक टैंकर से टकरा गई। कार में आग लग गई, जिससे कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। सूचना पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार समेत पांच लोग जिंदा जल चुके थे। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मोगा निवासी बलविंदर सिंह, कुलतार सिंह, कैप्टन सुखविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह और चमकौर सिंह के रूप में हुई है। ये सभी पटियाला से एक शादी समारोह से मोगा लौट रहे थे लेकिन रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया। कार पटियाला की तरफ से गलत दिशा में आ रही थी। पुल के नीचे क्रास करते समय सामने से आ रहे टैंकर को कार ने टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से टैंकर का तेल टैक टूट गया और टैंकर से निकला तेल कार पर गिर गया। तुरंत उसमें आग लग गई। कार सवार पांचों लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे सभी जिंदा जल गए। कार को आग के गोले में घिरा देख राहगीर एवं आसपास के लोगों ने एकत्र होकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे।
हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार समेत उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए। इस हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने लोगों के सहयोग से कार में जले शवों को बाहर निकाला और पोस्टामर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिए हैं। मामले की जांच जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved