• img-fluid

    पंजाब पुलिस ने किया आतंकी साजिश को नाकाम, सीमा के पास टिफिन बम बरामद, 3 अरेस्ट

  • November 05, 2021

    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) के पास एक आतंकी साजिश (terrorist plot) को नाकाम किया है। पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा के निकट खेतों से एक टिफिन बम (tiffin bomb) बरामद कर दीवाली पर आतंकी हमले की एक और बड़ी साजिश नाकाम कर दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सहोता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि टिफिन बम अली के गांव के खेतों में छिपा कर रखा गया था।

    डीजीपी ने बताया कि लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने जलालाबाद बम विस्फोट के आरोपी रंजीत सिंह उर्फ गोरा को शरण देने और उसे साजो-सामान उपलब्ध कराने के सिलसिले में बीते सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की राज्य जांच एजेंसी (एनआईए) जांच कर रही है। गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त फिरोजपुर जिले के झुग्गे निहंगा गांव के जसवंत सिंह उर्फ शिंदा बाबा और लुधियाना जिले के वालीपुर खुर्द गांव के बलवंत सिंह के रूप में की गई थी1 इससे पूछताछ के आधार पर बाद में रंजीत सिंह उर्फ गोरा को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इनसे एक टिफिन बम, दो पेन ड्राइव और 1.15 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी।


    डीजीपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों के पास एक टिफिन बम है, जिसे इन्होंने एक अली के गांव के खेत में छिपा रखा है। इस खुलासे के बाद फिरोजपुर और लुधियाना पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस टीम और जगरावं सीआईए ने खेत में बुधवार को तलाशी अभियान चलाया और टिफिन बम बरामद किया।

    अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक(आंतरिक सुरक्षा) आर. एन. ढोक ने बताया कि इस मामले में आगे जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की सम्भावना है। इससे पहले भी कुछ माह पूर्व अमृतसर ग्रामीण, कपूरथला, फाजल्किा और तरन तारन में भी टिफिन बम बरामद किये गये थे। उल्लेखनीय है कि गत 15 सितम्बर को जलालाबाद कस्बे में रात्रि लगभग आठ बजे हुये एक मोटरसाईकल बम बस्फिोट में झुग्गे निहंगा गांव के बलविंदर सिंह उर्फ बिंदु की मौत हो गई थी। बिंदु का भी आपराधिक इतिहास था।

    Share:

    भारत में ही नहीं मलेशिया से ब्रिटेन तक कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है दीपावली का महापर्व

    Fri Nov 5 , 2021
    नई दिल्‍ली । दीपावली (Diwali 2021) रोशनी, स्नेह और खुशियों का त्योहार है. हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे और इसी खुशी में अयोध्यावासियों ने पूरी नगरी को दीपों से सजा दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं दीपावली का महापर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved