चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) जिले के चिचा भकना गांव में (In Chicha Bhakna Village) पुलिस (Police)और गैंगस्टरों (Gangsters) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक मारा गया (One Killed) । बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Moosewala Massacre) में शामिल थे (Were Involved) ।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल पंजाब के दो मॉड्यूल शूटरों और पंजाब पुलिस के बीच अमृतसर में एनकाउंटर हुआ है। इन शूटरों में मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा शामिल हैं। यह एनकाउंटर अटारी बॉर्डर के पास स्थित गांव भकना कलां में हुआ है। बता दें कि हाल ही में इन दोनों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें ये दोनों एक चोरी की बाइक में मोगा के ग्रामीण इलाकों में घूमते हुए देखा गया था।
बताया जा रहा है कि, पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने इन्हें घेर रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले शूटरों को सरेंडर करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि, मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को हुई मूसेवाला की हत्या में यह दोनों शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुरानी हवेली में ये गैंगस्टर छिपे हुए हैं। कहा जा रहा है कि ये तीन गैंगस्टर थे, जिनमें से एक को पुलिस ने मार गिराया है। चिचा भकना गांव से पाकिस्तान की सीमा महज 100 मीटर की ही दूरी पर है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि ये गैंगस्टर पाकिस्तान में घुस सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने 2 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है।
आम लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है और आसपास के इलाकों में स्नाइपर्स को तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन गैंगस्टर्स के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिनकी तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी बीच इन गैंगस्टर्स की ओर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसके जवाब में फोर्स ने भी कार्रवाई की। गैंगस्टर्स की फायरिंग मे दो पुलिस अफसर भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिन गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा है, उनमें जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा शामिल हैं। इन दोनों पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का शक है। हत्या के बाद से ही ये दोनों लोग फरार थे। पुलिस ने एनकाउंटर से पहले इन लोगों से सरेंडर की अपील की थी, लेकिन इन्होंने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस की ओर से पहले ही आशंका थी कि गैंगस्टर उस पर हमला बोल सकते हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर पहले ही बड़ी संख्या में फोर्स लेकर पुलिस पहुंची थी। गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved