img-fluid

Indore : बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनने के बाद सुनार को बेच रहे थे तीन स्नैचर्स, चारों आरोपी गिरफ्तार

December 06, 2024

इंदौर । इंदौर (Indore) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने तीन स्नैचर्स (Snatchers) व एक सुनार (Goldsmith) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पूरा मामला एरोड्रम थाना का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों स्नैचर्स ने मंदिर दर्शन करने जा रही, बुजुर्ग महिला के गले से चेन स्नैचिंग की थी.

पुलिस ने बताया कि मंदिर दर्शन करने जा रही वृद्ध महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटने वाले तीन आरोपियों के साथ एक सुनार को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पांच सोने की चेन जब्त की है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.


पकड़ने के लिए ली गई 200 सीसीटीवी की मदद
स्नैचर्स को पकड़ने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई है. पुलिस ने बताया कि स्नैचर्स वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाकर गले से सोने की चैन लूट कर भाग जाते थे. वहीं डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले चैन स्नेचिंग की घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर पुलिस द्वारा करीब 200 सीसीटीवी खंगाले गए थे.

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक सुनार को भी पकड़ा गया. तीनों चेन स्नैचिंग के बाद सुनार के यहां जाकर तुरंत बेच देते थे. पकड़े गए आरोपियों में लूट का मास्टर माइंड हिमांशू महिवाल है. सबसे पहले उसी की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद पूछताछ के दौरान हिमांशू महिवाल ने अपने साथी पियूष जैन, राहुल राणावत के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष में एरोड्रम थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में चैन लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है.

ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक टोपी पहनकर करता स्नैचिंग
बड़ी बात यह है कि लूट का मास्टर माइंड हिमांशु लाल कलर का अपर, ब्लैक कलर की ट्राउजर और ब्लैक कलर की टोपी पहनकर लूट करता था. उसका मानना था कि वह इस तरह के कपड़े पहनने से फंसेगा नहीं और स्नैचिंग के मामले को आसानी से अंजाम देगा. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

Share:

सुनील पाल का खुलासा, किडनैप कर मांगी थी 20 लाख की फिरौती

Fri Dec 6 , 2024
मुंबई। कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल  (Sunil Pal) के अचानक लापता होने की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया था। 3 दिसंबर को उनकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने उनके बारे में पता लगाया और वह 4 दिसंबर को अपने घर लौट आए थे। कॉमेडियन की पत्नी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved