• img-fluid

    पंजाब पुलिस ने लॉरेंस-रिंदा गैंग के 11 बदमाश गिरफ्तार किए

  • July 01, 2022

    चंढ़ीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गैंगस्टर कल्चर (gangster culture) के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने जघन्य अपराधों में शामिल और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) तथा हरविंदर रिंडा के 11 आरोपियों की गैंग को यहां से गिरफ्तार कर लिया है।

    बता दें कि पंजाब में नई सरकार (new government in punjab) आते ही बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई होने लगी है। पंजाब में पुलिस ने गैंगस्टर कल्चर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। खबर है कि पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग (interstate gang) पर शिकंजा कसा है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई और हरविंदर सिंह रिंदा का समर्थन हासिल है। खास बात है कि बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। वहीं, मोहाली में पुलिस के इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स पर हुए हमले में रिंदा का नाम सामने आया था। गुरुवार को एडीजीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान ने बताया कि गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 5 शूटर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में 9 हथियार और 5 लूटे गए वाहन भी बरामद किए गए हैं।



    बान के साथ मौजूद रहे जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह समूह हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, फिरौती, लूट और पड़ोसी राज्यों में ड्रग्स तस्करी में शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कम से कम 7 हत्याएं, पुलिस हिरासत से 2 भागने के प्रयास और चार डकैतियों को विफल कर दिया है।’ ADGP ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बिश्नोई गैंग को रिंदा के इशारों पर विक्रम बराड़ चला रहा था। वह गोल्डी बराड़ का सहयोगी है।
    राजस्थान के हनुमानगढ़ में रहने वाला बराड़ बिश्नोई के साथ पढ़ता था और फिलहाल विदेश में है। 6 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, रिंदा पाकिस्तान में है और इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) के साथ काम कर रहा है।

    बीते दो महीनों में जलंधर पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर्स से जुड़े 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 38 हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग की गिरफ्तारी से दोआबा क्षेत्र और खासतौर से जालंधर में अपराध की कमर टूट गई है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान मोहम्मद यासीन अख्तर उर्म जैसी पुरेवाल, सागर सिंह, अमर मलिक, नवी, अंकुश सभरवाल उर्फ पाया, सुमित जसवाल उर्फ काकू, अमनदीप, शिव कुमार उर्फ शिवा, विशाल उर्फ फौजी, अन्नू उर्फ पहलवान के तौर पर हुई है। ये सभी हिस्ट्री शीटर्स हैं।

    Share:

    भिडंत के बाद दो ट्रकों में आग, एक जिंदा जला

    Fri Jul 1 , 2022
    हादसों का भेरूघाट… फिर एक ट्रक क्लीनर की बलि चढ़ी ब्रेक फेल होते ही एक ट्रक के ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर जान बचाई… दूसरे ट्रक  के क्लीनर की जलकर मौत इंदौर। इंदौर-खंडवा मार्ग (Indore-Khandwa Road) स्थित भेरूघाट हादसों (Bherughat) का घाट बनकर रह गया है। पिछले दिनों मोटरसाइकिल (Bike) की भिड़ंत में दो लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved