img-fluid

पटियाला रैली में विपक्षी कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- 1971 में मोदी होता तो करतारपुर भारत में होता

May 24, 2024

चंडीगढ़ (Chandigarh) । पंजाब (Punjab) में पटियाला (Patiala) के पोलो ग्राउंड में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर (BJP candidate Preneet Kaur) के समर्थन में रैली (Election Rally) करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विपक्षी कांग्रेस पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया और बंटवारा भी ऐसा किया कि 70 साल तक हमें दूरबीन से करतारपुर साहिब के दर्शन करने पड़े। पीएम ने कहा, “जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई, 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक सरेंडर कर चुके थे, 90 हजार से ज्यादा सैनिक हमारे कब्जे में थे। मैं विश्वास से कहता हूं, अगर उस समय मोदी होता तो उनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता, तब उन जवानों को छोड़ता। वो तो नहीं कर पाए, लेकिन मुझसे जितनी सेवा हो सकी मैंने की। आज करतारपुर साहिब आपके सामने है।”

इंडी गठबंधन घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, पंजा और झाड़ू पार्टियां दो लेकिन दुकान एक
पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी है। सत्ता के लिए ये किसी को भी धोखा दे सकते हैं। उन्होंने कहा, “एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस है। दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन वाले हैं, जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं।” पीएम ने कहा कि पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगों की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि पंजा और झाड़ू, पार्टियां दो हैं, लेकिन उनकी दुकान एक ही है।

उन्होंने कहा, “एक तरफ मोदी सरकार है, जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। वहीं दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन है, जो कहता है कि वो आपकी कमाई का आधा हिस्सा छीन लेगा। इंडी गठबंधन समाज को, देश को, बांटना चाहता है, लेकिन मोदी भारत को विकसित भारत बनाना चाहता है। इसलिए पंजाब के भाई-बहनों से मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं। देश के सामने एक तरफ भाजपा और एनडीए है। दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का इंडी-गठबंधन है। इंडी-गठबंधन के पास ना नेता है, ना नीयत है।”


भगवंत मान हैं कागजी सीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने खेती से लेकर उद्योगों तक में अपना योगदान दिया है लेकिन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का हाल खराब कर दिया। यहां राज्य सरकार का आदेश नहीं चलता। यहां खनन माफिया का राज है। कागजी सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं है। अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जो अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ धोखा कर सकते हैं, जो दिन में 10 बार झूठ बोलते हैं। वे पंजाब का भला नहीं कर सकते। मोदी ने कहा कि पंजाब जानता है कि उसे अपना वोट बेकार नहीं करना है और आप तो जानते हैं कि वोट उसे दीजिए जो सरकार बनाएं, वोट उसे दीजिए जो विकसित पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो।

लंगर को टैक्स से मुक्त किया
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहले श्री हरमंदिर साहब में विदेशों से भक्त चंदा नहीं दे पाते थे। हमने इसके लिए नियमों में छूट दी। श्री फतेहगढ़ साहिब तो साहिबजादे के शौर्य और शहादत का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा, “ये मोदी सरकार है, जिसने साहिबजादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया। अफगानिस्तान में हमारे सिख परिवार संकट में थे। हम सभी को सुरक्षित वापस लाए। हम गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को भी अदब के साथ लाए।”

क्या बंटवारे के पीड़ित सिखों को भारतीय नागरिकता देना गलत है?
पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के लिए अपने वोट बैंक का तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है। बंटवारे से पीड़ित दलित, सिख भाई-बहनों को मोदी सीएए कानून के तहत भारतीय नागरिकता दे रहा है। इंडी गठबंधन वाले सीएए का विरोध करते हैं, सीएए के नाम पर दंगे करवाए और ये आज भी कहते हैं कि उनकी सरकार आएगी तो वे सीएए को रद्द कर देंगे। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि क्या बंटवारे के पीड़ित सिखों को भारतीय नागरिकता देना गलत है? उन्होंने कहा, “भाजपा किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है। बीते 10 साल में पंजाब से गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद हुई। 10 साल में हमने एमएसपी में ढाई गुना वृद्धि की।”

Share:

गर्मी आउट आफ कंट्रोल: पाकिस्तान के ऐतिहासिक शहर मोहनजोदड़ो में 50 पार हुआ पारा, उत्तर भारत में भी 48 डिग्री तक तपन

Fri May 24 , 2024
नई दिल्ली. पूरा उत्तर भारत (north india) इन दिनों गर्मी (heat) का सितम झेल रहा है. यहां के कई शहरों में तापमान (temperature) 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान (pakistan) का हाल इससे भी ज्यादा बेहाल है. पूरे पाकिस्तान भी भीषण गर्मी का सामना कर रहा है, हाल इतना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved