चंडीगढ़। बीएसएफ (Border Security Force) ने अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) को फायरिंग कर मार गिराया। पाकिस्तान ने इस ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा (Indian border) में हेरोइन की खेप गिराई थी।
बीएसएफ के अनुसार मंगलवार रात घनी धुंध के बीच पाकिस्तानी ड्रोन गांव भैरोपाल में घुसा। ड्रोन की आवाज से जवान मुस्तैद हो गए। उन्होंने फायरिंग करके ड्रोन को मार गिराया।
ड्रोन पाकिस्तान की सीमा रेखा के 20 मीटर अंदर गिरा पड़ा था। ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने इलाके के आसपास तलाशी अभियान (search operation) चलाया गया। इस दौरान एक पैकेट बरामद किया गया जिसमें हेरोइन थी। इस घटनाक्रम के बाद बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि भारतीय सीमा में किस व्यक्ति के संपर्क में यह हेरोइन भेजी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved