देश

पंजाब: इस दिन भगवंत मान संभालेंगे “सरकार”, शपथ ग्रहण की तारीख

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (CM candidate Bhagwant Mann) 16 मार्च को शपथ लेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को आमंत्रित किया है। मान दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (National Convenor Arvind Kejriwal) के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान ने बताया कि आज मैं दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहा हूं। विधायक दल की मीटिंग विधायक करेंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ गले मिलने वाली तसवीर को ट्वीट किया है और लिखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता देने उनके घर भगवंत मान गए। केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि मान पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

इस रोड शो का मकसद पंजाब की जनता का आभार जताना है। चुनाव से पहले ही केजरीवाल ने भगवंत मान को AAP पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था और ऐसे में वह अब पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पंजाब के चुनावी नतीजों मे इस बार AAP ने सभी सियासी किलों को ध्वस्त करते हुए बंपर जीत दर्ज की है। 117 विधान सभा सीटों में से AAP ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। भगवंत मान ने धूरी सीट से 58,206 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। ‘आप’ की आंधी में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू, अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल जैसे दिग्गज भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं।

Share:

Next Post

बैंक को धोखा देने के आरोप में बैंक अधिकारी समेत 11 को जेल

Fri Mar 11 , 2022
नई दिल्ली । हैदराबाद (Hyderabad) की एक विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के एक पूर्व शाखा प्रबंधक (Former Branch Manager) सहित 11 आरोपियों (11 accused) को बैंक को धोखा देने (Cheating Bank) के लिए अलग-अलग जेल की सजा सुनाई है (Jailed)। अदालत ने आरोपियों को […]