डेस्क: साल खत्म होने से पहले अगर आप भी अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, और इस सपने को पूरा भी करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत की बेहतरीन मौका है. इसके तहत आप अपना मकान, दुकान या फिर दूसरी कोई भी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 26 नवंबर की तारीख आपके लिए बेहद अहम रहेगी. क्योंकि पीएनबी 26 नवंबर को मेगा ई-ऑक्शन (Mega e Auction)आयोजित कर रहा है. इसके तहत आप भी ऑक्शन में बोली लगा सकते हैं.
पीएनबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है. ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर आप भी सही कीमत पर आवासीय प्रॉपर्टी और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप e-Bikray Portal पर भी इससे जुड़ी जानकारियां हासिल सक सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक अपने नजदीकी पीएनबी ब्रांच में जाकर भी इससे जुड़ी तमाम जानकारियां ले सकते हैं.
The best property in town is awaiting you.
Participate in PNB’s Mega e-Auction to get reasonable prices for residential and commercial property. To know more, visit e-Bikray Portal: https://t.co/N1l10s1hyq#MegaEAuction pic.twitter.com/rKafhy5Slh
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 24, 2021
प्रॉपर्टी की नीलामी क्यों करते हैं बैंक?
यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह प्रॉपर्टी की नीलामी हो रही है, पहले भी इस तरह से मेगा ई ऑक्शन किया जाता रहा है. लेकिन इस ई-ऑक्शन के तहत किन प्रॉपर्टी को नीलाम किया जाता है सबसे पहले आपको यह बताते हैं.
इन बातों का ध्यान रखें
इस तरह के मेगा ई-ऑक्शन से पहले बैंक नीलामी को लेकर पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों को इस बारे में जानकारी देते हैं. ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट या फिर वेबसाइट पर इसकी जानकारी होती है. इसलिए ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने से पहले इसे चेक जरूर कर लें. साथ ही इस ई ऑक्शन में हिस्सा लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए. दरअसल मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होने चाहिए, ऐसे में वो व्यक्ति ई-ऑक्शनर्स एजेंसी से बात कर सकता है. और समय पर लॉगिन कर बोली लगा सकता है.
नीलामी में हिस्सा लेने के लिए ये काम जरूरी
नीलामी में हिस्सा लेने के लिए बेहद जरूरी है कि, सबसे पहले आप ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन करा लें. साथ ही जो भी व्यक्ति प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाएगा, उसके केवाईसी डॉक्युमेंट्स को पहले अपलोड करना होता है. दरअसल केवाईसी डॉक्युमेंट्स को ई-ऑक्शन सर्विस प्रोवाइडर की ओर से वेरिफाई किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved