• img-fluid

    MP में पंजाब के राज्यमंत्री नवदीप सिंह जिंदा पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

  • July 27, 2023

    खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) में पार्टी के प्रचार को लेकर पहुंचे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त और शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जिंदा (navdeep singh alive) के शासकीय वाहन (Government vehicle) पर बुधवार देर रात हमला हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि राज्यमंत्री जिंदा उस वक्त अपनी गाड़ी से उतरकर होटल के अंदर जा चुके थे। हमले के पहले रेस्टोरेंट में खाना खाते समय युवकों से उनके गनमैन का विवाद भी हुआ था। लेकिन देर रात हमलावरों ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त (vehicle damaged) कर तोड़फोड़ कर दी।

    बताया जा रहा है कि चार युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। राज्यमंत्री नवदीप सिंह का आरोप है कि वे पिछले पांच-छह दिनों से खंडवा में पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए थे। इस दौरान कुछ युवक लगातार उनकी रेकी कर रहे थे। बीती देर रात उन युवकों ने गाड़ी पर हमला कर गाड़ी में रखे उनके बैग को भी साथ ले गए। राज्यमंत्री जिंदा ने घटना के संबंध में सीधे-सीधे सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर इस हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मोदी जी और बीजेपी उनकी पार्टी के प्रचार प्रसार से डरे हुए हैं। इसलिए उन्होंने इस तरह की हरकत करवाई है।


    बता दें कि हमला उस वक्त हुआ जब राज्यमंत्री अपनी मीटिंग खत्म कर वापस होटल के कमरे में जा चुके थे। इस दौरान कुछ शराबी युवकों ने राज्यमंत्री के गनमैन पर हमला कर दिया। साथ ही राज्यमंत्री जिंदा के वाहन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। साथ ही हमलावर युवक गाड़ी में रखा राज्यमंत्री का बैग, जिसमें उनके कपड़े और कुछ रुपये रखे थे वह भी उठाकर साथ ले गए।

    हमले को लेकर राज्यमंत्री नवदीप सिंह जिंदा ने बताया कि उनकी आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन चुकी है। इसके प्रचार प्रसार को लेकर वे खंडवा पिछले पांच दिनों से आए हुए हैं। इस दौरान लगातार कुछ युवक उनके रेकी कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने पहले तो समझा कि ये शराबी युवक होंगे। लेकिन देर रात उन युवकों ने पहले उनके गनमैन से विवाद कर उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

    इधर, खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पंजाब सरकार के शुगरफेड में चेयरमैन मेरे पास आए थे। उनके गनमैन ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिंदा ने बताया कि कल रात लगभग 11 बजे जब वह किसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तब कुछ लोगों ने उनके गनमैन से विवाद किया था। उसके बाद रात करीब दो बजे उनकी कार पर हमला हुआ और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। उनकी रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। चार आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें से दो को अभिरक्षा में ले लिया है। इसमें से एक आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है।

    Share:

    27 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Thu Jul 27 , 2023
    1. दिल्ली में छिपकर रह रहे मणिपुर हिंसा में घायल BJP MLA, पार्टी के किसी नेता ने नहीं ली सुध मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर देशभर में चर्चा है। इसने देशवासियों को हिलाकर रख दिया है तो देश में कानून-व्यवस्था (Law and order ) के साथ सत्ताधारी सरकार (ruling government) के कामकाज पर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved