img-fluid

पंजाब: मनजिंदर सिंह सिरसा ने छोड़ा शिरोमणी अकाली दल का दामन, BJP में शामिल

December 01, 2021

नई दिल्ली: पंजाब विधान सभा चुनाव से ठीक पहले शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को बड़ा झटका लगा है. शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) भाजपा में शामिल हो गए हैं. सिरसा की भाजपा में जॉइनिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे.

पंजाब चुनाव पर होगा असर?
भाजपा में शामिल होने से पहले मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. सिरसा दो बार दिल्ली से विधायक रहे हैं और लंबे समय तक दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि सिरसा के भाजपा में शामिल होने से पंजाब विधान सभा के चुनाव में पार्टी को बहुत लाभ होगा. अगले साल की शुरुआत में पंजाब में विधान सभा के चुनाव होने हैं.

पीएम मोदी ने दिया यह आश्वासन
भाजपा में शामिल होने के बाद सिरसा ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) और प्रधानमंत्री ने आश्वसन दिया है कि सिखों के जितने भी मुद्दे हैं वह हल होने चाहिए लेकिन यह राजनीति के भेंट चढ़े हैं. इसलिए मैं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुआ हूं.



DSGMC अध्यक्ष पद से इस्तीफा
बीजेपी में शामिल होने से पहले मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सिरसा ने कहा, ‘निजी कारणों से दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. देश और दुनिया के सिखों ने काफी मान बक्शा है. अगले चुनाव से भी खुद को दूर रखूंगा. अपने सदस्य, शुभचिंतकों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अब तक साथ दिया.’

Share:

RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, 1 जनवरी इस तरह करना होगा ऑनलाइन पेमेंट

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली. देश में 1 जनवरी से ऑनलाइन पेमेंट (online payment) का तरीका बदल जाएगा. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गाइडलाइन जारी की है. RBI की गाइडलाइन (guideline) का पालन करते हुए गूगल (Google) ने भी 1 जनवरी से ऑनलाइन पेमेंट के तरीकों में बदलाव की घोषणा की है. गूगल सेव नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved