img-fluid

राजस्‍थान को शिकस्‍त देकर पंजाब किंग्स ने मारी बाजी, IPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

April 06, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में बुधवार रात शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर रोमांचक जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पीबीकेएस के अलावा हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम रही है जिसने अभी तक अपने पहले दो मैच जीते हैं। वहीं इस हार के साथ संजू सैमसन (sanju samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स चौथे पायदान पर खिसक गई है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की यह टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ पंजाब का नेट रन रेट 0.311 का है और वह दूसरे पायदान पर है। गुजरात की टीम का नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से वह टॉप पर है। हार्दिक पांड्या की टीम का पहला दो मैच जीतने के बाद नेट रन रेट 0.700 का है। इस सूची में तीसरे पायदान पर फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिसने अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। आज आरसीबी का दूसरा मैच केकेआर के खिलाफ है, अगर टीम यह मैच भी जीने में कामयाब रहती है तो वह निसंदेह टॉप पर पहुंच जाएगी।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रन रेट
GT220004+0.700
PBKS220004+0.311
RCB211002+1.981
RR211002+1.675
LSG110002+0.950
CSK211002+0.036
KKR101000-0.438
DC202000-1.703
MI101000-1.981
SRH101000-3.600

 

बात मुकाबले की करें तो, राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 197 रन लगाने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करते हुए होम टीम 7 विकेट के नुकसान पर 192 ही रन बना पाई। नाथन एलिस को इस मैच में 4 विकेट मिले जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Share:

विशाखापत्तनम में फिर पत्‍थरबाजों का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 घंटे देरी से चलेगी ट्रेन

Thu Apr 6 , 2023
विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) । विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से चलकर सिकंदराबाद तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किए हैं। इसके कारण यह ट्रेन आज सुबह तीन घंटे की देरी से खुलेगी। वाल्टेयर डिवीजन के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पथराव के कारण C-8 कोच की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved