• img-fluid

    पंजाब जेल गैंगवार घटना: जेल अधीक्षक समेत 7 कर्मचारी सस्पेंड

  • March 05, 2023

    चंडीगढ़: पंजाब पुलिस (Punjab Police) के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल (IG Headquarters Sukhchain Singh Gill) ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस (press conference) की है. इस दौरान उन्होंने पंजाब के तरनतारन (TarnTaran of Punjab) में 26 फरवरी को हुई गैंगवार की घटना के मामले में लिए गए एक्शन पर जानकारी दी है. दरअसल 26 फरवरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गैंगस्टरों ने जेल परिसर में पड़ी लाशें दिखाते हुए वीडियो बनाया था. पंजाब पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे सात गैंगस्टरों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.

    पंजाब पुलिस के आईजी (हेडक्वार्टर) सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि जेल के 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस मामले में सस्पेंड करके उनके नाम भी एफआईआर में शामिल किए गए. ड्यूटी में लापरवाही बरतने और नियमों का पालन ना करने को लेकर एफआईआर की गई है. जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय एक्शन भी लिया गया है. जेल अधीक्षक समेत 7 जेल कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

    जेल अधीक्षक समेत 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिन 7 जेल अधिकारियों व कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है उनमें जेल सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट विजय कुमार, एडिशनल सुपरिंटेंडेंट जसपाल सिंह खैहरा, एएसआई हरचरण सिंह व गुरविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह और सहायक सुपरिंटेंडेंट हरीश कुमार शामिल हैं. सहायक सुपरिटेंडेंट हरीश कुमार के पास उस जोन की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी थी जहां पर ये घटना हुई.


    ये सभी गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे इसी वजह से इनको एक ही बैरक में रखा गया था. गैंगवार की घटना के बाद गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल और अन्य पंजाब की जेलों में जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टरों को अलग-अलग बंद कर दिया गया है. इस मामले में पांच जेल अधिकारी व कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें इकबाल सिंह, विजय कुमार, हरीश कुमार, हरचरण सिंह व गुरविंदर सिंह शामिल हैं.

    IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह का कहना है कि ये सभी कैदी हाई सिक्योरिटी ब्लॉक में बंद थे. इसके बावजूद अंदर मोबाइल गए. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. जेल नियमों के अनुसार 26 फरवरी को दोपहर 12 से 6 बजे तक सुरक्षा वार्ड 3 को खोला गया था. वार्ड-3 में तैनात सुरक्षा गार्डों ने जानकारी दी कि ब्लॉक-2 में हवालाती मनदीप सिंह उर्फ तूफान, मनमोहन सिंह उर्फ मोहना, केशव, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रईया, चरणजीत सिंह और निर्मल सिंह (सभी जग्गू भगवानपुरिया समर्थक) बंद हैं. ब्लॉक नंबर 1 में मनप्रीत सिंह भाऊ, सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, कशिश, रजिंदर उर्फ जोकर, अरशद खान और मलकीत सिंह (सभी लॉरेंस गैंग से संबंधित) बंद हैं.

    सुरक्षा गार्ड ने बताया कि ब्लॉक नंबर 2 से जग्गू गैंग के मनदीप सिंह उर्फ तूफान, मनमोहन सिंह उर्फ मोहना, केशव, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रईया, चरणजीत सिंह और निर्मल सिंह अपने हाथों में पतरियां लेकर ब्लॉक 1 में बंद लॉरेंस गैंग मनप्रीत सिंह भाऊ, सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, कशिश, रजिंदर उर्फ जोकर, अरशद खान और मलकीत सिंह पर हमला करने लिए चले गए. ब्लॉक में जैसे ही जग्गू गैंग ने हमला किया, लॉरेंस गैंग ने उनके हाथों से हथियार छीन लिए. जिसके बाद ब्लॉक-1 के हवालातियों ने मनदीप सिंह उर्फ तूफान, हवालाती मनमोहन सिंह और केशव को गंभीर जख्मी कर दिया. इसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. जख्मी मनदीप सिंह तूफान, मनमोहन सिंह, केशव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि वहां पहुंचकर मनदीप तूफान और मनमोहन को मृत घोषित कर दिया गया.

    Share:

    iPhone 14 में जल्द लॉन्च होगा ये ऑप्शन, Apple ने की तैयारी

    Sun Mar 5 , 2023
    नई दिल्ली: Apple कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी. iPhone 14 अपने फीचर्स के तहत यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर (quite popular) रहा है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास एप्पल का लेटेस्ट आईफोन हो तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved