• img-fluid

    Punjab: पत्नी की हत्या कर घर में ही चिता बनाकर किया आग के हवाले, पति गिरफ्तार

    February 18, 2023

    गुरदासपुर (Gurdaspur)। पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर जिले (Gurdaspur District) के गांव पनियाड़ में बुधवार को एक सनसनीखेज (sensational) घटना घटी। यहां 61 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी की हत्या (wife murder) कर शव को घर में ही चिता बनाकर आग (burning pyre in the house) के हवाले कर दिया। गांव के लोगों को मामले की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को पोस्टमार्टम को भेजा। आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया।


    प्रीतम सिंह निवासी गांव गंजा थाना दोरांगला ने बताया कि वह होमगार्ड से सेवानिवृत्त है। उसकी बहन महिंदरो उर्फ गुड्डू की शादी करीब 35 साल पहले पनियाड़ निवासी संसार चंद के साथ हुई थी। उसका जीजा संसार चंद अक्सर बहन से मारपीट करता था। पिछले कुछ दिनों से दोनों का फिर से आपस में झगड़ा चल रहा था।

    उन्हें इस बात की जानकारी थी लेकिन घरेलू व्यस्तता के कारण वह बहन के पास नहीं जा पाया। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह घर पर ही था। तभी भतीजा जसविंदर सिंह ने बताया कि उसे पनियाड़ से किसी का फोन आया है कि बुधवार रात महिंदरो की संसार चंद ने हत्या कर दी है। आरोपी ने घर में ही चिता लगाकर शव को आग लगा दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

    Share:

    वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में अभिनय कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन

    Sat Feb 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर (web series Mirzapur) में ‘गुड्डू भैया’ यानी की (अली फजल) के ससुर का किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) अभिनेता का शुक्रवार को निधन (death) हो गया. उन्हें दिल का दौरा (heart attack) पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved