img-fluid

Punjab: गृह मंत्री रंधावा पर लगे रिश्वत के आरोप, उठी उच्च स्तरीय जांच की मांग

December 12, 2021

चंडीगढ़। विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Home Minister Sukhjinder Singh Randhawa) के खिलाफ कथित ‘पुलिस ट्रांसफर के लिए रिश्वत’ के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 9 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान पंजाब के तकनीकी शिक्षा और रोजगार सृजन मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उस समय गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी बैठक में मौजूद थे. उन्होंने खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार किया था।

राणा गुरजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि उनके और रंधावा के बीच कोई तीखी नोकझोंक नहीं हुई थी। हालांकि विपक्षी आम आदमी पार्टी और अकाली दल दावा कर रहे हैं कि राणा ने गृह मंत्री रंधावा पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में आरोप लगाए थे। विपक्षी ‘आप’ ने शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पत्र लिखा और निर्धारित समय में उच्च न्यायालय से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।


मंत्री पर रिश्वत का आरोप गंभीर मसला: चीमा
विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है कि एक मंत्री अपने साथी पार्टी सदस्य और गृह मंत्री पर पैसे लेकर एसएसपी की नियुक्ति का आरोप लगा रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री के खिलाफ आरोप शर्मनाक हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि जब गृह मंत्री पैसे लेकर एसएसपी की पोस्टिंग कर रहे हैं तो पंजाब कैसे सुरक्षित रहेगा।

Share:

ZEEL के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका 21वीं सेंचुरी आइकन अवॉर्ड्स से सम्मानित

Sun Dec 12 , 2021
जयपुर । ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज़ लिमिटेड (ZEEL) के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका (Amit Goenka) को लंदन में एक बड़े अवॉर्ड से सम्मानित (awarded) किया गया है. अमित गोयनका ’21वीं सदी के आइकन’ अवॉर्ड (21st Century Icon Awards) से सम्मानित हुए हैं. भारत में मीडिया और मनोरंजन जगत में अपने योगदान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved