अमृतसर । पंजाब (Punjab) के अमृतसर (ग्रामीण) (Amritsar) में पुलिस ने 4 किलो हेरोइन (Heroin) के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इस हेरोइन को पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन (Drone) के जरिए तस्करी करके लाया गया था.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी करके लाई गई 4 किलो हेरोइन और एक 9 एमएम पिस्तौल बरामद की.
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ घरिंडा पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है. आपको बता दें कि पंजाब पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved