• img-fluid

    Punjab: पठानकोट Army Camp के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड फटा, आसपास का इलाका किया सील

  • November 22, 2021

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) के आर्मी कैंप (Army Camp) के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड फटने (Grenade Blast) की खबर है। इस हादसे में अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा (SSP Surendra Lamba) में बताया है कि सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के जरिए घटना की जानकारी का पता लगाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनस्‍थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।


    जानकारी के मुताबिक पंजाब के पठानकोट के आर्मी कैंपके त्रिवेणी गेट के पास सोमवार की सुबह ग्रेनेड फटने की खबर मिली। ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना स्‍थल का मुआयना किया। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि क्‍या ये कोई आतंकी हमला था या फिर कुछ और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट के काठ वाला पुल से धीरा जाने वाले रास्‍ते में पड़ने वाले आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर मोटर साइकिल से आए हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका था. ग्रेनेड फटने के बाद तेज धमाका सुनाई दिया।

    हालांकि ग्रेनेड जहां पर फटा था वहां से गेट पर ड्यूटी कर रहे जवान काफी दूर थे। धमाके में किसी के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है. ग्रेनेड फेंकने वाले हमलावार घटना को अंजाम देने के बाद कहां गए इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

    Share:

    महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा, आनंद गिरि ने फोन पर दी थी यह धमकी

    Mon Nov 22 , 2021
    प्रयागराज । महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में सीबीआई की चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि आनंद गिरि (Anand Giri) ने मई 2021 में नरेंद्र गिरि को फोन पर धमकी दी थी कि ‘उसके पास ऐसा वीडियो है, जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी’। इस धमकी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved