img-fluid

पंजाब सरकार ने कोरोना पाबंदियों में किया इजाफा, अब इतने दिनों तक और रहेंगी 

February 27, 2022

चंडीगढ़ ।  कोरोना के कहर (Corona havoc) के चलते पंजाब सरकार ( Punjab Government) ने पाबंदियों को 25 मार्च तक बढ़ा दिया है। आदेशों के अनुसार दफतर सहित सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य होगा और इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) यानि कम से कम 6 फीट की दूरी सभी के लिए जरूरी होगी।

युनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल, पॉलिटेक्निक, आईटीआईएस, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और प्रशिक्षण संस्थान (चाहे सरकारी हो या निजी) को सामाजिक दूरियों के मानदंडों, नियमित स्वच्छता और कोविड -19 उपयुक्त व्यवहार मानदंडों को अपनाते हुए ऑफलाइन कक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति होगी।


इसके साथ ही संबंधित संस्थानों में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए टीके की कम से कम पहली खुराक लेनी जरुरी होगी। आपको बता दें कि छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का भी विकल्प है। मास्क न पहनने वाले लोगों को सरकारी या निजी कार्यालयों में कोई सेवा प्रदान नहीं की जाएगी। नो मास्क, नो सर्विस का सिद्धांत अपनाया जाएगा।

 

Share:

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू

Sun Feb 27 , 2022
शिमला ।  हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचे क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हुआ है, जिससे एक बार फिर से ठंड का प्रकोप (Cold Weather) बढ़ गया है। शिमला (Shimla) सहित पर्वतीय जिलों में कल शनिवार सुबह 11 बजे बर्फबारी शुरू हुई जो रुक-रुक कर आज भी जारी है। मैदानी क्षेत्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved