रूपनगर. पंजाब (Punjab) के रूपनगर में पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrested) किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान होशियारपुर (hoshiarpur) जिले के चौरा गांव के राम सरूप उर्फ सोढ़ी के रूप में हुई है, जिसे सोमवार को एक दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान पता चला कि 11 हत्याएं करने वाला ‘सीरियल किलर’ (serial killer) वही है.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में राम सरूप ने बताया कि वह समलैंगिक है. वह जिन पुरुषों की हत्या करता, उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. वह पुरुषों को अपना शिकार बनाता था, जिन्हें वह अपनी कार में लिफ्ट देता था और फिर उन्हें लूट लेता था. उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता और उसके समलैंगिक होने की बात उजागर ना हो, इसलिए उनकी हत्या कर देता था.
रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि जिले में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. इसी सिलसिले में हत्या के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. कीरतपुर साहिब में एक हत्या के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को 37 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जो मोदरा टोल प्लाजा पर चाय की रेहड़ी लगाते थे.
पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच में राम सरूप की गिरफ्तारी हुई और बाद में पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का खुलासा हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि इस मामले के अलावा उसने 10 अन्य हत्याएं की हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में हत्याएं करने की बात भी स्वीकार की है. वह अपने पीड़ितों का गला घोंट देता था, जबकि कुछ मामलों में उसने पुलिस ने कहा कि वह अपने पीड़ितों का गला घोंट देता था जबकि कुछ मामलों में उसने अपराध को अंजाम देने के लिए ईंटों का इस्तेमाल किया था.
लाशों के पैर छूकर मांगता था माफी
आरोपी सोढ़ी ने पुलिस को बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी ने पहले उसके साथ संबंध बनाए फिर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी. इसी तरह उसने सभी वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है, जिस वजह से घरवालों ने उसे दो साल पहले छोड़ दिया था. वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. उसने पुलिस को यह भी बताया कि हत्या करने के बाद उसे पछतावा होता था, इसलिए वह शवों के पैर छूकर माफी मांगता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved